इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सर्कस (Cirkus) रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा समेत कई कलाकार नजर आएंगे। सर्कस एक कॉमिडी फिल्म है। बीते रविवार से इसके एडवांस टिकटों की बुकिंग शुरू हुई है, लेकिन जो रेस्पॉन्स देखा गया है, वह बहुत उत्साहजनक नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री को जो उम्मीद थी, उसके मुकाबले सर्कस के एडवांस टिकटों की बुकिंग कम रही है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सर्कस के लिए एडवांस टिकटों की बुकिंग रविवार को शुरू हुई थी। बुधवार रात तक इसके देश भर में लगभग 28 हजार टिकट बेचे गए हैं, जो करीब 1 करोड़ रुपये की कीमत के हैं। बताया जाता है कि देश की 3 नेशनल चेन्स पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस ने सर्कस के लगभग 14 हजार टिकटों की सेल की है। सर्कस से ठीक पहले रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही
अवतार 2 (Avatar 2) ने रिलीज से पहले 2 लाख से ज्यादा टिकट बेच दिए थे।
हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को अच्छी स्पॉट बुकिंग मिलेंगी, यानी ऐन वक्त पर लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रोहित शेट्टी की आखिरी रिलीज को भी लो-एडवांस बुकिंग मिली थी, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग रिलीज वाले दिन फिल्म देखने पहुंचे और अच्छी ओपनिंग हुई।
रिपोर्ट्स में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सर्कस को 12 से 14 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग मिल सकती है। यह उतनी नहीं है, जितनी रोहित शेट्टी डिजर्व करते हैं। सर्कस के सामने बड़ी चुनौती बनेगी अवतार 2 (Avatar: The Way of Water)। इस फिल्म को लेकर देशभर में क्रेज बना हुआ है। यह फिल्म अपनी रिलीज के सिर्फ 3 दिनों में 100 करोड़ रुपये से ऊपर का बिजनेस कर गई थी। अवतार के लिए यह दूसरा वीकेंड होगा। क्रिसमस का त्योहार भी इस वीकेंड में आ रहा है। अगर
अवतार 2 को लेकर दर्शकों ने ज्यादा उत्साह दिखाया तो सर्कस के कलेक्शन पर इसका असर पड़ सकता है।