बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के ऑन एयर होने की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, शो को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ती जा रही है। हाल ही में कलर्स ने शो के नए टीजर जारी किए हैं। सलमान खान टीजर में खुद कहते नजर आ रहे हैं कि अबकी बार का बिग बॉस कुछ अलग होगा। इससे साफ हो गया है कि बिग बॉस 16 के फॉर्मेट में कोई बड़ा बदलाव किया जा सकता है। इसी के साथ ही एक खबर ये भी है कि शो में पुराने सीजन्स के कंटेस्टेंट भी एंट्री ले सकते हैं। यानि कि बिग बॉस के घर के एक्स सदस्य भी शो में दिखाई दे सकते हैं।
Bigg Boss 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर से होने जा रही है। कई कंटेस्टेंट के नाम
कन्फर्म हो चुके हैं, जबकि कई और नाम अभी इसमें जुड़ने बाकी हैं। मुनव्वर फारूखी, टीना दत्ता, मान्या सिंह, शिविन नारंग, मदिराक्षी मंडुले आदि सदस्य अभी तक कंफर्म हो चुके हैं। शो के एक्स कंटेस्टेंट के लिए जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें से कुछ हम आपको यहां बता रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन संभावना है कि एक्स कंटेस्टेंट में से ये लोग बिग बॉस 16 में एंट्री ले सकते हैं-
हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान बिग बॉस सीजन 14 में नजर आईं थीं। हिना कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। हिना बिग बॉस के स्पेशल गेस्ट में भी दिखाई दे चुकी हैं, इसलिए उनके एक्स सदस्य के रूप में इस बार भी आने की संभावना जताई जा रही है।
आसिम रियाजआसिम रियाज बिग बॉस सीजन 13 में नजर आए थे और काफी पॉपुलर भी रहे थे। इस बार वह एक सीनियर के रूप में बिग बॉस में एंट्री कर सकते हैं।
विंदू दारा सिंहविंदू दारा सिंह को बिग बॉस में दो बार देखा जा चुका है। वह सीजन 3 में कंटेस्टेंट के रूप में थे और सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे थे। बिग बॉस के पुराने खिलाड़ी होने के नाते वो इस बार एक्स सदस्य के रूप में दिखाई दे सकते हैं।
रुबीना दिलैकरुबीना दिलैक आजकल नए डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में डांस करती नजर आ रही हैं। झलक का यह 10वां सीजन है जो कलर्स पर ही आता है। रुबीना को लेकर कहा जा रहा है कि वह बिग बॉस 16 में भी दिखाई दे सकती हैं।
गौहर खानगौहर खान इससे पहले बिग बॉस 14 में एक सीनियर के रूप में दिखाई दी थीं। इस बार भी उनके एक्स कंटेस्टेंट के तौर पर शो में आने की उम्मीद है।
राखी सावंतराखी सावंत बिग बॉस के लिए सबसे पॉपुलर नाम है। वो लगातार दो सीजन में शो में आ चुकी हैं। उनकी पॉपुलरिटी को देखते हुए बहुत संभावना है कि इस बार भी राखी शो में दिखाई देंगीं।
करण कुंद्राकरण कुंद्रा बिग बॉस 15 में आए थे और काफी पॉपुलर सदस्य रहे थे। इस बार करण कुंद्रा के सीनियर कंटेस्टेंट के रूप में शो में दिखाई देने की संभावना है।
बहरहाल, कलर्स की ओर से अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन जैसे जैसे शो के ऑन एयर होने का समय नजदीक आ रहा है, बहुत संभव है कि जल्द ही शो के बारे में कोई और बड़ा खुलासा किया जा सकता है।