Bigg Boss 16 में बाजी पलटने आएंगे शो के X सदस्य! जानें किन सितारों की होगी एंट्री

राखी सावंत बिग बॉस के लिए सबसे पॉपुलर नाम है। वो लगातार दो सीजन में शो में आ चुकी हैं। उनकी पॉपुलरिटी को देखते हुए बहुत संभावना है कि इस बार भी राखी शो में दिखाई देंगीं। 

Bigg Boss 16 में बाजी पलटने आएंगे शो के X सदस्य! जानें किन सितारों की होगी एंट्री

igg Boss 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर से होने जा रही है।

ख़ास बातें
  • मुनव्वर फारूखी, टीना दत्ता, मान्या सिंह, शिविन नारंग जैसे नाम कन्फर्म
  • शो में पुराने सीजन्स के कंटेस्टेंट भी ले सकते हैं एंट्री
  • हिना खान, राखी सांवत, करण कुंद्रा जैसे नाम शामिल होने की संभावना
विज्ञापन
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के ऑन एयर होने की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, शो को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ती जा रही है। हाल ही में कलर्स ने शो के नए टीजर जारी किए हैं। सलमान खान टीजर में खुद कहते नजर आ रहे हैं कि अबकी बार का बिग बॉस कुछ अलग होगा। इससे साफ हो गया है कि बिग बॉस 16 के फॉर्मेट में कोई बड़ा बदलाव किया जा सकता है। इसी के साथ ही एक खबर ये भी है कि शो में पुराने सीजन्स के कंटेस्टेंट भी एंट्री ले सकते हैं। यानि कि बिग बॉस के घर के एक्स सदस्य भी शो में दिखाई दे सकते हैं। 

Bigg Boss 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर से होने जा रही है। कई कंटेस्टेंट के नाम कन्फर्म हो चुके हैं, जबकि कई और नाम अभी इसमें जुड़ने बाकी हैं। मुनव्वर फारूखी, टीना दत्ता, मान्या सिंह, शिविन नारंग, मदिराक्षी मंडुले आदि सदस्य अभी तक कंफर्म हो चुके हैं। शो के एक्स कंटेस्टेंट के लिए जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें से कुछ हम आपको यहां बता रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन संभावना है कि एक्स कंटेस्टेंट में से ये लोग बिग बॉस 16 में एंट्री ले सकते हैं- 

हिना खान 
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान बिग बॉस सीजन 14 में नजर आईं थीं। हिना कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। हिना बिग बॉस के स्पेशल गेस्ट में भी दिखाई दे चुकी हैं, इसलिए उनके एक्स सदस्य के रूप में इस बार भी आने की संभावना जताई जा रही है। 

आसिम रियाज
आसिम रियाज बिग बॉस सीजन 13 में नजर आए थे और काफी पॉपुलर भी रहे थे। इस बार वह एक सीनियर के रूप में बिग बॉस में एंट्री कर सकते हैं। 

विंदू दारा सिंह
विंदू दारा सिंह को बिग बॉस में दो बार देखा जा चुका है। वह सीजन 3 में कंटेस्टेंट के रूप में थे और सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे थे। बिग बॉस के पुराने खिलाड़ी होने के नाते वो इस बार एक्स सदस्य के रूप में दिखाई दे सकते हैं। 

रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक आजकल नए डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में डांस करती नजर आ रही हैं। झलक का यह 10वां सीजन है जो कलर्स पर ही आता है। रुबीना को लेकर कहा जा रहा है कि वह बिग बॉस 16 में भी दिखाई दे सकती हैं। 

गौहर खान
गौहर खान इससे पहले बिग बॉस 14 में एक सीनियर के रूप में दिखाई दी थीं। इस बार भी उनके एक्स कंटेस्टेंट के तौर पर शो में आने की उम्मीद है। 

राखी सावंत
राखी सावंत बिग बॉस के लिए सबसे पॉपुलर नाम है। वो लगातार दो सीजन में शो में आ चुकी हैं। उनकी पॉपुलरिटी को देखते हुए बहुत संभावना है कि इस बार भी राखी शो में दिखाई देंगीं। 

करण कुंद्रा
करण कुंद्रा बिग बॉस 15 में आए थे और काफी पॉपुलर सदस्य रहे थे। इस बार करण कुंद्रा के सीनियर कंटेस्टेंट के रूप में शो में दिखाई देने की संभावना है। 

बहरहाल, कलर्स की ओर से अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन जैसे जैसे शो के ऑन एयर होने का समय नजदीक आ रहा है, बहुत संभव है कि जल्द ही शो के बारे में कोई और बड़ा खुलासा किया जा सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P3 Ultra फोन 12GB तक रैम, 256GB स्टोरेज के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च! मिला BIS सर्टिफिकेशन
  2. JBL Rise स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर अलार्म क्लॉक और वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश, जानें फीचर्स
  3. Paytm को 611 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन पर मिला ED का नोटिस, कंपनी ने कहा...
  4. MWC 2025: HMD ने 108MP कैमरा वाला Fusion X1, Barça थीम्ड फोन और Amped Buds किए पेश
  5. Blue Ghost: प्राइवेट कंपनी ने चांद पर स्पेसक्राफ्ट उतार रचा इतिहास! NASA के लिए क्यों खास है यह मिशन? जानें
  6. भारत में जल्द एंट्री कर सकती है Tesla, मुंबई में शुरू हो सकता है कंपनी का पहला शोरूम
  7. OnePlus Watch 2 की बैटरी चलेगी और लम्बी! Wear OS 4 में होने जा रहा बड़ा अपग्रेड, जानें इसके बारे में
  8. Xiaomi ने AI पावर वाला Smart Speaker Pro किया लॉन्च, धांसू फीचर्स से लैस, जानें कीमत
  9. Amazon Mega Smart Wearable Days Sale में मात्र 999 रुपये में मिल रही धांसू स्मार्टवॉच! जानें पूरी लिस्ट
  10. Motorola Edge 60 fusion, Edge 60 Pro के रेंडर लीक, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP कैमरा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »