Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने बताया कब आएगा पार्ट-2!

पुष्पा: द राइज फिल्म अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फिल्मी करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक है।

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने बताया कब आएगा पार्ट-2!

Photo Credit: YouTube/News18

अल्लू अर्जुन सीएनएन-न्यूज 18 इंडियन ऑफ द ईयर 2022 ईवेंट में पुष्पा-2 के बारे में बात करते नजर आए

ख़ास बातें
  • अल्लू अर्जुन सीएनएन-न्यूज 18 इंडियन ऑफ द ईयर 2022 में दिखाई दिए।
  • दिए। इस इवेंट में उन्होंने पुष्पा: द रूल के बारे में भी बात की।
  • फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज किए जाने की संभावना है।
विज्ञापन
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा अभी तक लोगों के दिमाग से उतरी नहीं है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को इतनी जबरदस्त सफलता मिली कि फिल्म का एक-एक डायलॉग लोगों की जुबान पर जैसे रटा गया था। फिल्म के गाने भी लोगों के जहन में इस कदर उतरे कि फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस मूवी का क्रेज इस बात से भी पता लगाया जा सकता था कि सोशल मीडिया पर इसके मीम्स की जैसे बाढ़ आ गई थी। पुष्पा का किरदार निबबाने वाले अल्लू अर्जुन ग्लोबल स्टार बन गए थे। जिसे देखो हर कहीं 'मैं झुकेगा नहीं' डायलॉग जैसे लोगों के स्टाइल में शामिल हो गया था। टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री और प्लेयर्स तक इस डायलॉग को बोलते नजर आते थे। 

फिल्म को इतनी सफलता मिली कि ऑडियंस इसके सीक्वल की मांग करने लगी। तभी से इसके सीक्वल की चर्चा तेजी से होने लगी। अब फैन्स को पुष्पा: द राइज के बाद पुष्पा: द रूल का इंतजार है, यानि कि पुष्पा-2 का। हाल ही में पुष्पा-2 की रिलीज डेट के बारे में एक बड़ा अपडेट आया है। पिछले दिनों पुष्पा: द रूल की शूटिंग शुरू होने की खबरें भी आई थीं। अब फिल्म के लीड स्टार अल्लू अर्जुन इस फिल्म की रिलीज के बारे में बड़ा अपडेट दिया है। 

हाल ही में अल्लू अर्जुन सीएनएन-न्यूज 18 इंडियन ऑफ द ईयर 2022 में दिखाई दिए। इस इवेंट में उन्होंने पुष्पा: द रूल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म पर काम चल रहा है और यह अगले साल यानि 2023 में रिलीज हो सकती है। इससे पहले फिल्म के पहले भाग में अल्लू की को-स्टार रहीं रश्मिका मंदाना ने भी एक इवेंट में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की बात कही थी। इन दोनों स्टार्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि फिल्म 2023 के मध्य में रिलीज हो जाएगी। 
अल्लू अर्जुन ने इस अवॉर्ड के लिए ऑडियंस को धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने स्मृति इरानी को भी उन्हें यह सम्मान देने के लिए खासतौर पर धन्यवाद कहा।

पुष्पा: द राइज फिल्म अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फिल्मी करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक है। चूंकि फिल्म का पहला भाग इतना जबरदस्त हिट रहा, इसलिए भाग-2 के बारे में निर्माता, निर्देशन और फिल्म के स्टार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। पुष्पा: द राइज एक बिग बजट फिल्म होने वाली है। खबर है कि फिल्म को 400 करोड़ से भी ज्यादा में बनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया है कि पुष्पा-2 के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। ऐसे में देखना होगा कि अल्लू फिर से सिनेमाघरों में वैसा ही जलवा बिखेर पाते हैं या नहीं। फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज किए जाने की संभावना है। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »