आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) बड़े पर्दे पर फ्लॉप रही, जिसका सबसे बड़ा श्रेय बॉयकॉट गैंग को जाता है। फिल्म के टीजर के रिलीज के बाद से ही कई अलग-अलग कारणों से फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चला और कहीं न कहीं बॉयकॉट गैंग अपने मनसूबों में कामयाब भी रहा। हालांकि, OTT प्लेटफॉर्म पर आने के बाद लोगों ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया। अब, आमिर खान ने एक इवेंट में कहा है कि वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम करने से पहले ब्रेक लेना चाहते हैं।
NDTV के
अनुसार, आमिर खान ने हाल ही में दिल्ली में अपने बचपन के दोस्त के एक इवेंट में शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'चैंपियंस' (Champions) के बारे में कुछ खुलासे किए। बता दें कि आमिर खान इस फिल्म के निर्माता होंगे।
आमिर खान ने यह भी बताया कि यह एक कमाल की स्क्रिप्ट है और एक सुंदर कहानी है। उन्होंने कहा कि यह दिल को छू लेने वाली और प्यारी फिल्म होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस प्रोजेक्ट में काम करने से पहले ब्रेक लेना है।
आमिर ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं। मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूं, मैं अपनी मां और अपने बच्चों के साथ रहना चाहता हूं।'
आमिर खान ने आगे कहा, 'मैं 'चैंपियंस' को प्रोड्यूस करूंगा क्योंकि मैं वास्तव में इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हूं। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी कहानी है।' बता दें कि फिल्म का सह-निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, इंडिया और 200नॉटआउट प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा।
आमिर खान की इस अपकमिंग फिल्म 'चैंपियंस' काफी समय से फैन्स के बीच चर्चा में थी। भले ही आमिर खान ब्रेक लेना चाहते हैं, लेकिन इस अपकमिंग फिल्म को लेकर उनके बयान ने निश्चित तौर पर फैन्स को खुश किया होगा।