आमिर खान 2 करोड़ के काम के लेते हैं 200 करोड़, भारत को करते हैं बदनाम: कंगना रनौत
आमिर खान 2 करोड़ के काम के लेते हैं 200 करोड़, भारत को करते हैं बदनाम: कंगना रनौत
लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने को लेकर भी कंगना ने इस इवेंट में टिप्पणी की।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 1 नवंबर 2022 21:17 IST
Kangna Ranaut आज से पहले भी कई बार बॉलीवुड सितारों पर बयान दे चुकी हैं
ख़ास बातें
कंगना ने कहना कि बॉलीवुड स्टार 2 करोड़ के काम का 200 करोड़ लेते हैं
Lal Singh Chaddha के फ्लॉप होने के पीछे भी आमिर को बताया वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आमिर खान के असहिष्णु वाले बयान को लेकर भी की टिप्पणी
विज्ञापन
कंगना रनौत (Kangna Ranaut) का नाम पिछले कुछ समय से उनकी द्वारा की गई फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि उनके द्वारा फिल्मी हस्थियों पर कसे गए तंज के लिए सोशल मीडिया पर छाया रहता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अकसर फिल्मी सितारों पर अच्छे या बुरे बयान देती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक मीडिया इवेंट में बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर भी एक ऐसा बयान दिया कि सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा फिर होने लगी है।
India Today के एक इवेंट में कंगना रनौत ने आमिर खान के काम को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि "वो [आमिर खान] 2 करोड़ रुपये के काम के 200 करोड़ रुपये लेते हैं।" बता दें कि आमिर और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadda) को लेकर कंगना रनौत शुरुआत से ही बयानबाजी करती नजर आई हैं।
लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने को लेकर भी कंगना ने इस इवेंट में टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "लोग उनकी फिल्में क्यों देखें, क्योंकि उनके पास सुपरस्टार का टैग है?" कंगना ने आमिर खान के असहिष्णु वाले बयान को लेकर भी अपनी बात रखी। इतना ही नहीं, कंगना ने आमिर खान पर देश को बदनाम करने का आरोप तक लगा दिया।
उन्होंने कहा, “सुपरस्टारों को सभी प्रकार के विशेषाधिकार मिले हैं। वे 2 करोड़ की नौकरी के लिए 200 करोड़ लेते हैं। वे उन जगहों के लिए चार्टर प्लान लेते हैं जहां कोई इकोनॉमी फ्लाइट ले सकता है। अब ये लोग हैं जो उनके स्टारडम के अधिकार पर सवाल उठा रहे हैं। आमिर खान जी की बात करें तो मैं विशेष रूप से बॉयकॉट कल्चर की बात नहीं कर रही हूं, लेकिन सामान्य तौर पर, जब देश कुछ तनाव से गुजर रहा था, तुर्की ने हमारे खिलाफ कुछ किया। लेकिन, आपने वहां जाकर उन्हें अपनी रजामंदी दी और तस्वीरें क्लिक कराईं। आपने हमारे देश को दुनिया के सामने असहिष्णु कहा और हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल किया।"
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी