अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता, YoBykes ने 65 किमी प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड के साथ नए Trust-Drift Hx हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह ई-स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती रेंज में लॉन्च किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा बताई गई है और दावा किया गया है कि ई-स्कूटर शून्य से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 3 सेकंड में पकड़ सकता है।
YoBykes ने फिलहाल Trust-Drift Hx की कीमत का खुलासा नहीं किया है। जल्द नजदीकी डीलरशिप और कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट के जरिए ई-स्कूटर की बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है। इसे तीन कलर ऑप्शन - ब्लैक, रेड और व्हाइट में पेश किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो योबाइक्स ट्रस्ट-ड्रिफ्ट एचएक्स ई-स्कूटर 2,500-वाट बीएलडीसी हब मोटर से लैस आता है। ई-स्कूटर 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करता है, जबकि 7 सेकंड में 0-65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 65 किमी प्रति घंटा बताई गई है। YoBykes का कहना है कि Trust-Drift Hx का 2.65 kWh बैटरी पैक 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है और इसमें करीब 100 किलोमीटर की रेंज निकाल सकता है।
नए हाई-स्पीड ई-स्कूटर के बारे में बोलते हुए, योबाइक्स के सीईओ, प्रदीप कावड़िया ने कहा, “योबाइक्स आगामी वित्तीय वर्ष में कम गति और उच्च गति वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की एक व्यापक रेंज पेश करने के लिए कमर कस रहा है। इस रणनीतिक विस्तार का उद्देश्य न केवल उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करना है बल्कि समग्र वाहन बिक्री को बढ़ावा देना भी है।"
इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे स्विंगआर्म शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग, रिवर्स मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3-इन-1 लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है। ई-स्कूटर 12 इंच के ट्यूबलेस टायरों के साथ आता है। इसका वजन 95 किलोग्राम है, लेकिन यह 150 किलोग्राम की पेलोड क्षमता रखता है। ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है।