Photo Credit: Volkswagen
Volkswagen ने बड़े पैमाने पर अपनी ID.4 इलेक्ट्रिक कारों को रिकॉल किया है।
Volkswagen ने बड़े पैमाने पर अपनी ID.4 इलेक्ट्रिक कारों को रिकॉल किया है। कंपनी को आशंका है कि इनकी बैटरी में कुछ खामी हो सकती है जिसके कारण कुछ खास परिस्थितियों में कार में आग लग सकती है। संभावना को ध्यान में रखते हुए Volkswagen ने 44 हजार इलेक्ट्रिक कारों को रिकॉल किया है। NHTSA की ओर से ये रिकॉल नोटिस जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।
Volkswagen ने अमेरिका में 44 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) को रिकॉल किया है। इनमें कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं जो ID.4 मॉडल के अंतर्गत आती हैं। Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बैटरी संबंधी आग लगने के जोखिम के चलते इनको वापस बुलाया है। नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) की ओर से दो रिकॉल नोटिस प्रकाशित किए गए हैं। इनके अंतर्गत हालिया मॉडल ईयर ID.4 व्हीकल्स को वापस बुलाया गया है। पहले रिकॉल में कंपनी ने 670 ID.4 मॉडल्स को रिकॉल किया है जिसमें 2023 और 2024 के मॉडल ईयर शामिल हैं।
Volkswagen का कहना है कि इन इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी सेल मॉड्यूल में एक मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट हो सकता है। कंपनी ने वर्णन करते हुए बताया है कि उत्पादन की एक विशेष अवधि के दौरान इनकी बैटरी सेल के अंदर इलेक्ट्रॉ़ड्स का अलाइनमेंट बिगड़ा हुआ हो सकता है। जिसके कारण कुछ विशेष परिस्थितियों में गाड़ी में आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है। कंपनी के अनुसार दुर्लभ परिस्थितियों में, एक हाई-वोल्टेज बैटरी मॉड्यूल में थर्मल रनवे की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे कार में आग लग सकती है।
कंपनी ने कार मालिकों को आगाह किया है कि इसका स्थायी समाधान कंपनी कर रही है, बावजूद इसके यूजर कुछ सावधानियां बरतें-
कंपनी ने कहा है कि अंतिम समाधान के रूप में संभावित रूप से दोषपूर्ण बैटरी मॉड्यूल्स को पूरी तरह से बदला जाएगा और यह बिल्कुल फ्री होगा।
दूसरा रिकॉल बहुत बड़ा है जिसमें कंपनी ने 43,881 की संख्या में ID.4 व्हीकल्स को रिकॉल किया है। इनमें 2023 से लेकर 2025 के मॉडल ईयर शामिल हैं। इनमें समस्या बैटरी मॉनिटरिंग सॉफ़्टवेयर के अनुपलब्ध होने से जुड़ी है। इन कारों में फॉक्सवैगन का "सेल्फ-डिस्चार्ज डिटेक्शन" सॉफ्टवेयर नहीं लगा था, जिसे बैटरी के असामान्य व्यवहार की पहचान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रिकॉल के तहत कंपनी बैटरी की स्थिति की जांच करेगी, अपडेटेड सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करेगी और जरूरत पड़ने पर बैटरी मॉड्यूल को बदलेगी। 2024 और 2025 के बीच अमेरिका में ID.4 से संबंधित बैटरी के अधिक गर्म होने की पांच के लगभग घटनाएं सामने आईं थीं। Volkswagen ID.4 की अमेरिका में कीमत $45,095 (लगभग 42 लाख रुपये) है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
2500 रुपये से ज्यादा सस्ती कीमत में खरीदें 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी वाला Vivo स्मार्टफोन, देखें डील
Volkswagen ID.4 Recall: Rs 40 लाख की कार में आग लगने का खतरा! Volkswagen ने 44 हजार EVs कीं रिकॉल