Vision E-Sky फिलहाल जापान के लिए डेवलप की जा रही है, लेकिन यह प्लेटफॉर्म भविष्य में दूसरे मार्केट्स, खासकर भारत, के लिए भी बेस बन सकता है जहां सस्ती और कॉम्पैक्ट EVs की डिमांड बढ़ रही है।
Photo Credit: Suzuki
Suzuki Vision E-Sky फिलहाल जापान के लिए डेवलप की जा रही है
जापान मोबिलिटी शो (Japan Mobility Show 2025) में सुज़ुकी (Suzuki) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक Kei कार Vision E-Sky से पर्दा उठाया है। यह कॉन्सेप्ट कार कंपनी के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर एक बड़ा कदम है, जो छोटे और एफिशिएंट वाहनों के लिए जानी जाती है। Vision E-Sky को खास तौर पर सिटी यूज के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह कॉन्सेप्ट आने वाले सालों में प्रोडक्शन मॉडल के रूप में लॉन्च हो सकता है। कार दिखने में छोटी और क्यूट है, लेकिन इसकी रेंज क्लेम्ड काफी इंप्रेसिव है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Suzuki ने Vision E-Sky कार 2026 के फाइनेंशियल ईयर तक मार्केट में एंट्री ले सकती है और इसका मकसद है सस्ता और आसान EV एक्सपीरियंस देना। Vision E-Sky का साइज जापानी Kei कार्स जैसा ही है, जिसमें लंबाई 3,395mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,625mm है। लेकिन इसका डिजाइन पूरी तरह मॉडर्न लुक देता है। फ्रंट में Pixel-स्टाइल हेडलाइट्स और C-शेप LED DRLs इसे फ्यूचरिस्टिक अपील देते हैं। साइड प्रोफाइल पर स्लोपिंग रूफलाइन, रिट्रैक्टेबल हैंडल्स और क्लीन बॉडी पैनल हैं। टू-टोन फिनिश और मोटे व्हील आर्चेस के चलते यह उतनी छोटी भी नहीं लगती।
अंदर का लुक सिंपल और लाइट रखा गया है। ट्रे-स्टाइल डैशबोर्ड में स्टोरेज स्पेस ज्यादा दिया गया है जबकि सेंटर कंसोल में वायरलेस चार्जिंग पैड है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और सॉफ्ट एंबियंट लाइटिंग के साथ एक स्क्वायर-डिजाइन स्टीयरिंग व्हील है। फिजिकल बटन्स बहुत कम हैं। कुल मिलाकर कैबिन फील मिनिमिलिस्टिक फील देता है।
Suzuki ने अभी तक पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दावा किया है कि Vision E-Sky एक बार चार्ज में लगभग 270 km से ज्यादा रेंज देगी।
Vision E-Sky फिलहाल जापान के लिए डेवलप की जा रही है, लेकिन यह प्लेटफॉर्म भविष्य में दूसरे मार्केट्स, खासकर भारत, के लिए भी बेस बन सकता है जहां सस्ती और कॉम्पैक्ट EVs की डिमांड बढ़ रही है। शो में सुजुकी ने Fronx FFV (Flex-Fuel) और e-Vitara को भी दिखाया, जो कंपनी की फुल इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैवल कर रहे हैं तो संभल जाइए! फर्जी होटल बुकिंग वेबसाइट के जरिए हुआ बड़ा स्कैम, जानें पूरा मामला
1,000 करोड़ की ठगी और 111 फर्जी कंपनियां, कैसे CBI ने इस बड़े साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, यहां जानें
Realme Narzo 90x 5G vs Poco C85 5G vs Redmi 15C 5G: देखें कौन सा फोन है बेस्ट?