इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Simple Energy ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple Dot One लॉन्च कर दिया है। Dot One एक ट्रेंड-सेटिंग सिंपल वन के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एंट्री करने वाले ग्राहकों को आकर्षक और किफायती ऑप्शन प्रदान करता है। नया स्कूटर एक ही वेरिएंट में पेश किया गया। यहां हम आपको Simple Dot One के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Simple Dot One की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Simple Dot One की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। यह स्पेशल कीमत फिलहाल बेंगलुरु में प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए है। यह लिमिटेड ऑफर इन्वेंट्री खत्म होने तक रहेगा। इस बीच नए ग्राहकों के लिए लॉन्च कीमत जनवरी 2024 सामने आएगी जो कि थोड़ी ज्यादा होगी। बुकिंग अब ऑनलाइन शुरू हो गई है। डिलीवरी शुरुआत में बेंगलुरु और उसके बाद अन्य शहरों में शुरू होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर ऑप्शन नम्मा रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज्योर ब्लू में उपलब्ध होगा। इंट्रोडक्ट्री ऑफर्स के साथ डॉट वन को LightX और BrazenX कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा।
Simple Dot One की रेंज और पावर
Simple Dot One में 8.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो कि 8.5KW की पावर और 72 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर को पावर देने के लिए 3.7 kWh की बैटरी दी गई है। इस स्कूटर के साथ 750W चार्जर के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.77 सेकेंड्स में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर है। इस स्कूटर में फिक्स्ड बैटरी होगी जो कि 151 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज और आईडीसी में 160 किलोमीटर की रेंज तय करेगी जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी रेंज E2W बन जाएगा।
सेफ्टी फीचर्स में CBS, डिस्क ब्रेक शामिल हैं। इस स्कूटर में 35 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें यूजर फ्रेंडली टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि राइडिंग अनुभव को बेहतर करने के लिए कई फंक्शन और ऐप कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इस स्कूटर में 12 इंच के व्हील दिए गए हैं जो कि 90-90 ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं। यह स्कूटर इको, राइड, डेश और सोनिक जैसे 4 राइडिंग मोड्स का सपोर्ट करता है।