Rotwild ने दो नई इलेक्ट्रिक बाइक जैसे इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक (ई-एमटीबी) और दूसरी ई-क्रॉसओवर बाइक को पेश किया है। दोनों बाइक एक एडवांस पिनियन मोटर गियरबॉक्स यूनिट और लंबी रेंज के लिए 960Wh बैटरी के साथ आते हैं। कुछ सप्ताह पहले पेश हुए ये मॉडल अब बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। यहां हम आपको Rotwild R.X1000 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे हैं।
Rotwild R.X1000 और R.C1000 की कीमत
Rotwild R.X1000 Pro और Ultra वर्जन में उपलब्ध है। वहीं R.C1000 सिंगल कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। R.X1000 Pro की कीमत लगभग $10,900 (लगभग 9,08,757 रुपये) है जबकि Ultra वर्जन की कीमत $13,100 (लगभग 10,92,192 रुपये) है। Rotwild R.C1000 टूर वर्जन ब्लैक कलर में आता है और इसकी कीमत $10,900 (लगभग 9,08,770 रुपये) है। Rotwild ई-बाइक के लिए 4 साइज ऑप्शन उपलब्ध हैं।
Rotwild R.X1000 और R.C1000 के फीचर्स
Rotwild R.X1000 e-MTB में एक क्लासिक माउंटेन
बाइक डिजाइन दिया गया है जो कि ऑफ-रोड एडवेंचर के लिए बेस्ट है। इसमें 150 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल और मजबूत बिल्ड है। Rotwild R.C1000 ई-क्रॉसओवर को डेली राइडिंग और ऑफ-रोड राइडिंग दोनों के लिए डिजाइन की गई है। यह एक कंफर्टेबल और सुरक्षित राइड प्रदान करने के लिए मडगार्ड, एक लगैज रैक, एक इंटीग्रेटेड लाइट सिस्टम और अन्य फीचर्स से लैस है। एक डेली कम्यूटर ई-बाइक के तौर पर तैयार R.C1000 ट्रेल के दौरान ले जाने पर एक पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर भी काम कर सकती है।
Rotwild R.X1000 और R.C1000 की पावर
Rotwild R.X1000 और R.C1000 में नई पिनियन मोटर गियरबॉक्स यूनिट (MGU) है। यह मोटर और गियरबॉक्स को एक यूनिट में कंबाइन करती है। मोटर का अधिकतम टॉर्क 85Nm और अधिकतम पावर आउटपुट 600W है। MGU में 12 गियर और इलेक्ट्रॉनिक शिफ्टिंग शामिल है। यह बाइक को पावर फ्लो को बाधित किए बिना गियर बदलने की सुविधा देता है। बैटरी बाइक के डाउन ट्यूब पर मौजूद है।