अपने क्वालिटी कम्यूटर प्रोडक्ट के लिए पहचानी जाने वाली अमेरिकी कंपनी Rad Power Bikes ने एक पॉपुलर मॉडल RadCity 5 का स्पेशल कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। नया वेरिएंट ऑरेंज कलर में आता है, जिसका नाम कंपनी ने Tiger Orange रखा है। Rad Power Bikes अमेरिकी सड़कों पर 550,000 से अधिक ई-बाइक की उपस्थिति का दावा करती है। कंपनी की ई-बाइक्स मजबूती और पावर व रेंज के अच्छे मिश्रण के लिए जानी जाती हैं। Rad Power को अमेरिका में लीडिंग ई-बाइक ब्रांड के रूप में जाना जाता है, लेकिन यदि आप भारत में रहते हैं, तो आपको जानकर निराशा होगी कि कंपनी भारत में ऑपरेट नहीं करती है और न ही अभी तक इसके भारत में आने की कोई जानकारी दी गई है।
RadCity 5 पहले से दो स्टाइल में आती है, एक RadCity 5 Plus High-Step और दूसारा RadCity 5 Plus Step-Thru वेरिएंट। नया स्पेशल एडिशन कलर वेरिएंट Step-Thru वर्जन के लिए पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,999 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.65 लाख रुपये) रखी गई है। भारत में Ola S1 Pro, Bajaj Chetak, TVS iQube और Ather 450 लाइनअप के इलेक्ट्रिक स्कूटर इससे सस्ते हैं। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक साइकिल के भारत में लॉन्च होने की संभावना न के बराबर है। अमेरिका में लोग इस ई-बाइक को ऑनलाइन कंपनी की
वेबसाइट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
RadCity 5 का नया Tiger Orange स्पेशल एडिशन केवल रंग के मामले में मूल मॉडल से अलग है। नया एडिशन भी 50 मील (करीब 80 किलोमीटर) की रेंज देने में सक्षम है। इसके लिए ई-बाइक में 672-वाट-घंटे (Whr) का बैटरी पैक मिलता है, जिसे फ्रेम में फिट किया गया है।
रैड पावर बाइक्स का कहना है कि रैडसिटी 5 अच्छी गतिशीलता और आराम के साथ राइडर्स की यात्रा को बेहतर बनाने का काम करती है, जिसके लिए इसमें एक अपग्रेडेड स्टेम और हैंडलबार शामिल किया गया है। इसे खास शहरी आवागमन के लिए डिजाइन किया गया है। इसका डिजाइन एक पारंपरिक नॉन-इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक जैसा दिखता है, जो आरामदायक एर्गोनॉमिक्स प्रदान करता है।
RadCity 5 ई-बाइक में 750-वाट क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर है, जो पांच-लेवल के पेडल असिस्ट सिस्टम और 12-मैग्नेट कैडेंस सेंसर से लैस है। इसकी 672 Whr बैटरी ई-बाइक को सिंगल चार्ज में 50 मील तक की संभावित रेंज प्रदान करती है।