चाइनीज ब्रांड Oraimo ने Monster 100 नाम की एक ई-बाइक को लॉन्च किया है, जिसे कंपनी माउंटेन ई-बाइक कह रही है। ई-बाइक एक ऑल-टेरेन बाइक है, जिसमें मोटे टायर्स, अच्छी पावर और लॉन्ग रेंज मिलती है। कंपनी का दावा है कि ई-बाइक सिंगल चार्ज में मैक्सिमम 50 मील (80 किलोमीटर) तक इलेक्ट्रिक रेंज दे सकती है और पेडल असिस्ट के साथ रेंज मैक्सिमम 60 मील (करीब 97 किलोमीटर) तक होगी।
Oraimo Monster 100 की
कीमत मूल रूप से 699 डॉलर (करीब 57,900 रुपये) है। ई-बाइक दो साल की वारंटी के साथ आती है। Amazon इसका आधिकारिक ऑनलाइन रिटेल पार्टनर है। फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर Oraimo ने कोई जानकारी नहीं दी है।
Oraimo Monster 100 350W बाफंग इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो 500W का मैक्सिमम आउटपुट देताी है। बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 32km/h (20mph) की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। Monster 100 में फुल थ्री-बाय-सेवन-स्पीड शिमैनो ड्राइव ट्रेन है।
पावर बैंक सहित कई अन्य एक्सेसरीज बनाने वाली Oraimo ने नई ई-बाइक में बड़ा बैटरी पैक दिया है, जो 60 मील तक की असिस्टेड रेंज देने का दावा करता है। बैटरी को 4 घंटे से भी कम समय में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जर के जरिए इसमें सिर्फ 15 मिनट के चार्ज पर 11 किमी तक की रेंज निकाली जा सकती है।
इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट फोर्क और एयरबैग सैडल डिजाइन के साथ आरामदायक सवारी मिलने की बात कही गई है और साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा के लिए मैकेनिकल डिस्क ब्रेक भी दी गई है।
इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक 12 महीने की वारंटी के साथ आती है। इसके साथ प्री-असेंबल करने के लिए मैनुअल भी मिलती है।