बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल ओला इलेक्ट्रिक के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। महाराष्ट्र में कंपनी के लगभग 90 प्रतिशत शोरूम्स को बंद किया जाएगा। इसका कारण इन शोरूम के लिए कंपनी के पास परमिट नहीं होना है। महाराष्ट्र में Ola Electric के लगभग 450 स्टोर्स हैं और इनमें से लगभग 90 प्रतिशत बंद हो सकते हैं।
एक मीडिया
रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र में कंपनी के अधिकतर शोरूम के पास ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से राज्य सरकार ने इन्हें बंद करने का फैसला किया है। सेंट्रल मोटर व्हीकल्स एक्ट और सेंट्रल मोटर व्हीकल्स के रूल 33 के तहत, व्हीकल्स के मैन्युफैक्चरर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन के लिए बिजनेस सर्टिफिकेट लेना होता है। महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में शोरूम बंद होने से ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में भारी गिरावट हो सकती है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स में महाराष्ट्र की बड़ी हिस्सेदारी है। मौजूदा वित्त वर्ष पहली तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर घटकर 19.6 प्रतिशत का रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में लगभग 33.4 प्रतिशत का था।
कंपनी के लिए बढ़ा कॉम्पिटिशनपिछले महीने
ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री 20,190 यूनिट्स की रही है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 45 प्रतिशत से अधिक की कमी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के डेटा के अनुसार, कंपनी की मासिक सेल्स में 9.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मई में कंपनी ने 18,501 यूनिट्स की बिक्री की थी। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X की कुछ महीनों की देरी के बाद कस्टमर्स को डिलीवरी शुरू की थी।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में Bajaj Auto और TVS Motor से ओला इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर मिल रही है। बजाज ऑटो और TVS Motor के अफोर्डेबल प्राइस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष अगस्त में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के बाद से ओला इलेक्ट्रिक को बिक्री में गिरावट, रेगुलटरी प्रेशर बढ़ने और अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों से कड़े कॉम्पिटिशन जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि वह मौजूदा डेट को चुकाने के लिए लगभग 1,700 करोड़ रुपये का कर्ज लेने पर विचार कर रही है। कंपनी के शेयर प्राइस में भी भारी गिरावट हुई है।