• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • 187 Km रेंज वाली Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी जुलाई के पहले हफ्ते में होगी शुरू, जानें कीमत

187 Km रेंज वाली Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी जुलाई के पहले हफ्ते में होगी शुरू, जानें कीमत

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1,49,999 रुपये है, जो एक्स-शोरूम कीमत है और इसमें इंश्योरेंस, रोड टैक्स, स्टेट सब्सिडी और रजिस्ट्रेशन चार्ज शामिल नहीं है। हालांकि इसमें GST शामिल है। 

187 Km रेंज वाली Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी जुलाई के पहले हफ्ते में होगी शुरू, जानें कीमत

Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1,49,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 100 Kmph है
  • कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 187 Km की रेंज (IDC) दे सकती है
  • ग्राहकों को डिलीवरी की सटीक तारीख को जल्द शेयर करने का वादा किया गया है
विज्ञापन
बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) जुलाई 2023 के पहले हफ्ते में अपनी Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Oben Rorr की लंबे समय से बुकिंग ली जा रही थी और खरीदार इसकी डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु में अपना पहला एक्सपीरिएंस सेंटर भी खोला है। Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 100 Kmph है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 187 Km की रेंज (IDC) देने में सक्षम है।

Oben ने जानकारी दी है कि Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होगी। कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए इस टाइमलाइन को शेयर किया है और साथ ही ग्राहकों को जल्द सटीक तारीख शेयर करने का वादा भी किया है।
 

Oben Rorr को पिछले साल लॉन्च किया गया था और तब से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बुकिंग ली जा रही है। खासियतों की बात करें तो, रोर इलेक्ट्रिक बाइक स्थाई मैग्नेटिक मोटर से लैस आती है, जो 8kW का पीक आउटपुट निकालने में सक्षम है। इसका पीक टॉर्क 62Nm है। इसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम मिलता है। इन सब की बदौलत यह इलेक्ट्रिक बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और कंपनी के दावा अनुसार, 3.0 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

इलेक्ट्रिक बाइक Eco, City और Havoc नाम के तीन राइडिंग मोड के साथ आती है, जिनमें स्पीड क्रमश: 50km/h, 70km/h और 100km/h तक सीमित रहती है, लेकिन इसका रेंज में भी फर्क पड़ता है। तीनों मोड में क्रमश: 150km, 120km और 100km की रेंज मिलती है।

इसमें 4.4kWh क्षमता का फिक्स बैटरी पैक मिलता है, जो फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह पैक 15A पावर सॉकेट की मदद से मात्र दो घंटे में शून्य से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। अच्छी बात यह है कि कंपनी का कहना है कि वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ग्राहक के घर पर 15A क्षमता का सॉकेट इंस्टॉल करेगी। इलेक्ट्रिक बाइक की सिंगल चार्ज IDC रेंज 187 Km बताई गई है।

इसके साथ Oben Electric ने एक कंपेटिबल ऐप भी डेवलप किया है, जिसके साथ पेयर करने पर ऐप इलेक्ट्रिक बाइक से संबंधित कई अहम जानकारियां दिखाएगा और कंट्रोल कर सकेगा। इसके जरिए यूजर अपनी बाइक को GPS की मदद से ढूंढ़ सकता है और डायग्नोज कर सकता है। इसमें थेफ्ट प्रोटेक्शन (Geo-Fencing), डाइवर अलर्ट सिस्टम (DAS) सपोर्ट भी शामिल है।

कंपनी का कहना है कि Oben Rorr के साथ 3 वर्ष या 50,000 Km की बैटरी वारंटी, 3 वर्षों की मोटर वारंटी और तीन फ्री सर्विस मिलेगी।

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1,49,999 रुपये है, जो एक्स-शोरूम कीमत है और इसमें इंश्योरेंस, रोड टैक्स, स्टेट सब्सिडी और रजिस्ट्रेशन चार्ज शामिल नहीं है। हालांकि इसमें GST शामिल है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme ने 512GB के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया Realme 14 Pro+ 5G, जानें प्राइस, फीचर्स
  2. MWC 2025 में Tecno Camon 40 सीरीज के साथ पेश हुए Megabook S15 OLED लैपटॉप और Watch GT 1 स्मार्टवॉच
  3. Samsung ने MWC 2025 में पेश किया Galaxy S25 Edge, 200MP कैमरा वाला फोन है केवल 5.84mm पतला
  4. 4000 हजार रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 16e, Flipkart पर डिस्काउंट
  5. इंफोसिस में सैंकड़ों फ्रेशर्स की छंटनी पर IT वर्कर्स की यूनियन की सरकार से शिकायत
  6. सिर्फ 3 दिनों के लिए फोन छोड़ने से बदल सकता है दिमाग, स्टडी में हुआ खुलासा
  7. क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप की रिजर्व बनाने की योजना पर निराशा, बिटकॉइन में बड़ी गिरावट
  8. MWC 2025: Nothing Phone (3a) सीरीज के डिजाइन, चिपसेट, कैमरा का हुआ खुलासा
  9. MWC 2025: पालतू जानवरों के लिए आया लाइव कॉल फीचर वाला मोबाइल
  10. 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme 14 Pro Lite 5G लॉन्च, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »