Ninebot ने चीन में Ninebot Electric Far Traveler F90M ई-स्कूटर को पेश कर दिया है। Ninebot F90M में L50 कंट्रोलर और RideyLONG बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय तक चलती है। F90M, Ninebot की सेल्फ-डेवलप्ड हाई परफॉर्मेंस ब्रशलेस मोटर और एक बैटरी से लैस है जो 90 किमी की क्रूजिंग रेंज प्रदान करती है। F90M एक नया नेशनल स्टैंडर्ड के साथ आया है और अब टू-व्हीलर व्हीकल इस्तेमाल करने वालों को लाइसेंस लेना होगा। आइए Ninebot Electric Far Traveler F90M ई-स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ninebot Electric F90M की कीमत और उपलब्धता
Ninebot Electric F90M की कीमत 4,999 yuan (लगभग 59,181 रुपये) है। स्मार्ट सर्विस पैकेज की सालाना मेंबरशिप चार्ज 66 युआन (लगभग 781 रुपये) है। Ninebot Electric F90M को चीन में JD.com जैसे रिटेल प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है। F90M और इसके सब्सक्रिप्शन पैकेज को अन्य मार्केट लाने के प्लान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Ninebot Electric F90M के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Ninebot Electric Far Traveler F90M में सेल्फ-डेवलप्ड हाई परफॉर्मेंस ब्रशलेस मोटर और एक बैटरी दी गई है जो कि 90 किमी की क्रूजिंग रेंज प्रदान करती है। Far Traveler F90M में ड्यूल फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा 5 लेवल एडजस्टेबल रियर शॉक सिस्टम दिया गया है। रियर शॉक एब्जॉर्प्शन सिस्टम कई कंडीशन के अनुसार ऑटोमैटिक एडजेस्ट होता है। यह वजन और राइडिंग कंडीशन के हिसाब से शॉक एब्सोर्पन को ऑटोमैटिक एडजेस्ट कर सकता है। Ninebot Electric Far Traveler F90M में एक इमरजेंसी राइडिंग मोड है। जब यह नॉर्मल राइड प्रदान नहीं कर पाता है तो यह सुनिश्चित करता है कि बेसिक राइडिंग फंक्शन ठीक से काम कर रहे हों। यह
इलेक्ट्रिक स्कूटर पावर के इस्तेमाल को सीमित करने के लिए अन्य बैकग्राउंड फंक्शन को टेंप्रेरी तौर पर बंद कर देता है।
Ninebot F90M में कंफर्टेबल राइडिंग के लिए कई इंटेलीजेंट फंक्शंस हैं, जिनमें सेंसर अनलॉकिंग 2.0, पार्किंग सेंसर 2.0 और मोबाइल ऐप द्वारा यूजर्स को किसी भी असामान्य स्थिती के बारे में सूचित करना शामिल है। व्हीकल की लोकेशन को चेक करने के लिए नाइनबॉट ट्रैवल ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। F90M पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में Beidou, GPS और बेस स्टेशनों के लिए सपोर्ट दिया गया है।
Ninebot Electric Far Traveler F90M पार्किंग एसिस्ट और GPS के साथ ई-स्कूटर पर EV फीचर्स प्रदान करता है। इलेक्ट्रिक वाहन के लिए स्मार्ट सर्विस पैकेज पहले साल के फ्री ट्रायल के साथ भी उपलब्ध है। उसके बाद सालाना मेंबरशिप की कीमत 66 युआन (लगभग 781 रुपये)होगी। स्मार्ट सर्विस पैकेज में व्हीकल लोकेशन, राइडिंग ट्रैक की रिकॉर्डिंग और शेयरिंग, एंटी-थेफ्ट, एसओएस इमरजेंसी कॉल, ऐप रिमोट स्विच और लॉस्ट मोड का सपोर्ट मिलता है। मेंबरशिप पैकेज द्वारा प्रदान किए जाने वाले अन्य फीचर्स में शेयर्ड की, कार का वीचैट एप्लेट कंट्रोल और सिरी/एप्पल वॉच/विजेट फंक्शन शामिल हैं।