होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब जोर-शोर से टीज करना शुरू कर दिया है। हाल ही में इसके पहले टीजर को रिलीज करने के बाद अब कंपनी ने ई-स्कूटर के इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप को दिखाया है। यह एक स्विंगआर्म-माउंटेड यूनिट लगती है, जो मार्केट में मौजूद कुछ प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद मिड-ड्राइव परमानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस (PMS) मोटर सेटअप की तुलना में ब्रांड की ओर से एक किफायती अप्रोच लगती है। हालांकि, कई महंगे ई-स्कूटर्स अभी भी BLDC हब का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। सभवत: Honda Activa Electric के नाम से इस ई-स्कूटर के 27 नवंबर को पेश किए जाने की पुष्टि की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मॉडर्न डिजाइन लैंगुएज अपनाएगा।
Honda ने भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक और टीजर जारी किया है, जिसमें इसके स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर सेटअप को दिखाया गया है। बता दें कि पॉपुलर Bajaj Chetak और Vida V1 भी इसी सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। वर्तमान में ब्रांड्स ई-स्कूटर्स में तीन सेटअप के साथ जाते हैं, जिनमें स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर हैं, BLDC हब और परमानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस सेटअप शामिल होता है।
स्विंगआर्म माउंटिंग स्पेस सेविंग और हल्की मानी जाती है और इसमें गियरबॉक्स की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे मैकेनिकल लॉस कम होता है। वहीं, इस सेटअप को कम मूविंग पार्ट्स के चलते मेंटेन करने में आसान समझा जाता है। वहीं, दूसरी ओर PMS मोटर हाई एफिशिएंसी देती है, जिससे बैटरी लंबे समय तक चलती है। यह सेटअप कम RPM पर भी हाई टॉर्क देने में सक्षम होता है। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि Honda अपने
अपकमिंग ई-स्कूटर के साथ मिड-परफॉर्मेंस अप्रोच अपनाना चाह रही है। ऐसा हो सकता है कि कंपनी इसे Ather Rizta के समान फैमिली-सेंट्रिक रखें।
टीजर में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मौजूद
LED हेडलैंप और सीट की एक झलक भी दी गई है। स्पेसिफिकेशन्स को लेकर फिलहाल कोई आधाकारिक डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन प्रतियोगिता को देखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि अपकमिंग Honda इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है, जो कॉलिंग, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल्स आदि फीचर्स से लैस होगा।
इसके अलावा, हम इसमें बड़ा बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग मिलने की भी उम्मीद करते हैं। कंपनी के ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल, CUV e को देखें, तो Activa इलेक्ट्रिक में 100 किमी की रेंज मिलने की संभावना है, जिसका मतलब है कि यह लगभग 3-4 kWh के बैटरी पैक से लैस हो सकता है।