Honda ने दो प्रोटोटाइप Honda 0 Series मॉडल, Honda 0 Saloon और Honda 0 SUV को CES 2025 में दुनिया के सामने पेश किया। होंडा ने अपना मूल व्हीकल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS), ASIMO OS भी पेश किया, जिसे Honda 0 सीरीज मॉडल में इंस्टॉल किया जाएगा। Honda इस 0 सीरीज के जरिए अपने Level 3 ऑटोमेटिड ड्राइविंग (eyes-off function) के ग्लोबल एप्लिकेशन का भी तेजी से विस्तार करने की योजना बना रही है। Honda और Renesas Electronics Corporation ने घोषणा की है कि उन्होंने अगली पीढ़ी के Honda 0 सीरीज मॉडल के लिए एक हाई-परफॉर्मिंग सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) विकसित करने के लिए एक समझौता किया है आने वाले वर्षों में लॉन्च किया जाएगा।
Honda ने CES 2025 में दो नए प्रोटोटाइप को पेश किया, जो दिखने में किसी साई-फाई मूवी से आए लगते हैं। जापानी व्हीकल मैन्युफैक्चरर ने Honda 0 Saloon और Honda 0 SUV प्रोटोटाइप को दिखाया है और कंपनी के
मुताबिक, ये दोनों मॉडल्स अपने प्रोडक्शन फेज में आने के लिए लगभग तैयार हैं। नया 0 Series Saloon में पिछले साल के कंपनी के कॉन्सेप्ट व्हीकल से काफी हद तक मेल खाता है, जबकि SUV प्रोटोटाइप बाहर से एक क्रॉसओवर-स्टाइल बॉडी के साथ 2024 Space Hub कॉन्सेप्ट की तरह दिखाई देता है।
Honda 0 Saloon का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन
Photo Credit: Honda
Honda का कहना है कि इन प्रोटोटाइप का फाइनल प्रोडक्शन मॉडल 2026 में उत्तरी अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 0 SUV 2026 की पहली छमाही में अमेरिका की सड़कों पर चलने वाली दोनों में से पहला EV होगा। वहीं, 0 Saloon 2026 के मध्य में पेश होगा।
दिखने में Honda 0 मॉडल्स पारंपरिक EV से अलग लगते हैं। Honda 0 Saloon कैब-फॉरवर्ड डिजाइन और लो-स्लंग वेज शेप के साथ फ्यूचरिस्टिक लुक देती है। रिट्रैक्टिंग कवर वाले कॉन्सेप्ट वर्जन की तुलना में इसमें बड़ी हेडलाइट्स दी गई हैं।
Honda 0 SUV का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन
Photo Credit: Honda
वहीं, 0 SUV में फ्रंट में एक ब्लैक पैनल है जो पिक्सलेटेड हेडलाइट्स और एक इल्यूमिनेटिड Honda लोगो से लैस है। इसे मस्क्युलर लुक देने के लिए सामने एक मोटा बम्पर है जिसमें बैटरी को ठंडा करने के लिए वेंट्स हैं। एक रेक्ड विंडशील्ड और ब्लैक रूफ के साथ SUV को टू-टोन लुक मिलता है। ब्रांड ने एसयूवी में मोटे डी-पिलर्स दिए हैं जबकि पीछे की विंडशील्ड बहुत पतली है। इसमें पीछे की तरफ U-शेप की टेललैंप्स दिए गए हैं।
दोनों इलेक्ट्रिक कारों में 241hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ रियर और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम वाला पावरट्रेन मिलने की संभावना है, जिससे 483 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है। ये व्हीकल लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइविंग के साथ आएंगे जो ड्राइवर को ड्राइविंग ड्यूटी के दौरान फिल्में देखने या कॉल में शामिल होने की सुविधा देती है।