बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में से एक Hero MotoCorp ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Vida V1 Pro और V1 Plus के प्राइसेज में कमी की है। इससे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बढ़ने की संभावना है। हीरो इलेक्ट्रिक के इस फैसले से इस सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी Ola Electric को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
VIDA V1 Pro का प्राइस 1,39,900 रुपये और V1 Plus का 1,19,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होगा। इसमें पोर्टेबल चार्जर की कॉस्ट और Fame II सब्सिडी शामिल है। हालांकि, राज्यों की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर प्राइसेज में कुछ बदलाव हो सकता है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का समान डिजाइन है और इनमें दो रिमूवेबल बैटरी दी गई हैं। V1 Pro की बैटरी 3.94 kWh और रेंज 165 किलोमीटर, जबकि V1 Plus की बैटरी 3.44 kWh और रेंज लगभग 143 किलोमीटर की है।
कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की प्री-बुकिंग आठ और शहरों में शुरू कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प की योजना इस वर्ष के अंत तक इन्हें 100 शहरों तक पहुंचाने की है। कंपनी इसके लिए अपने बड़े डीलरशिप नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी।
Hero MotoCorp ने अगले कुछ महीनों में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की रेंज बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ने पिछले वर्ष अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। कंपनी की योजना विभिन्न प्राइस सेगमेंट्स में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करने की है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प के हेड (इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट), Swadesh Srivastava ने एक एनालिस्ट कॉल में बताया था कि कंपनी ने EV के लिए अपनी योजना की रफ्तार बढ़ाई है। इसके तहत विभिन्न सेगमेंट में नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ मोटरसाइकिल भी लॉन्च करने की है।
पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ी है। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ने इस सेगमेंट में शुरुआत करने में कुछ देरी की है जिसका फायदा Ather Energy और
Ola Electric जैसे स्टार्टअप्स को मिला है। ओला इलेक्ट्रिक की इस मार्केट में लगभग 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस सेगमेंट में अपना पहला मॉडल लॉन्च करने से पहले कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप्स में इनवेस्टमेंट किया था। देश में टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री में ई-स्कूटर और ई-बाइक की हिस्सेदारी दो प्रतिशत से कुछ अधिक की है।