एथर एनर्जी (Ather Energy) ने पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाया है। इस मार्केट को फिलहाल Ola Electric अपनी S1 सीरीज से लीड करती है, जिसमें प्रीमियम के साथ-साथ किफायती मॉडल भी उपलब्ध है। ऐसे में प्रतीत होता है कि Ather भी अपनी लाइनअप को तेजी से बढ़ाने के ऊपर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था और अब लीक हुए कुछ डॉक्युमेंट इशारा करते हैं कि Ather जल्द 450S HR और 450S LR नाम के मॉडल मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Gaadiwaadi ने अपनी
रिपोर्ट में दो डॉक्युमेंट शेयर किए हैं, जो इशारा देते हैं कि Ather दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित कर रही है, जिनके मॉडल नेम 450S HR और 450S LR हो सकते हैं। नाम से पता चलता है कि नए मॉडल मौजूदा 450S के वेरिएंट्स हो सकते हैं, जिसे Ather ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया था। इन नए मॉडल्स के अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
इसके अलावा, अनुमोदन के लिए दायर किए जाने वाले ये सर्कुलर डॉक्युमेंट इशारा देते हैं कि कंपनी आने वाले समय में लाइनअप में कुछ नए बैटरी पैक भी शामिल कर सकती है। बैटरी पैक के आधार पर Ather 450S HR को मौजूदा 450S से ऊपर रखा जा सकता है। वर्तमान में, 450S 2.9 kWh बैटरी पैक का उपयोग करता है और यदि 450S HR में एक बड़ा बैटरी पैक आता है, तो यह निश्चित रूप से 450S लाइनअप का विस्तार करेगा।
बता दें कि Ather 450S की सर्टिफाइड रेंज 115 Km और ट्रू रेंज 90 Km बताई जाती है। वहीं, Ather 450X को या तो 2.9 kWh या 3.7 kWh बैटरी पैक के साथ बेचा जाता है, जिनकी दावे अनुसार सर्टिफाइड रेंज क्रमश: 111 Km और 150 Km है।
Ather 450S की
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये और Ather 450X की एक्स-शोरूम 1.38 लाख रुपये है। टू-व्हीलर निर्माता इन्हें अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी बुक करने का ऑप्शन देता है। 3.7 kWh बैटरी पैक के साथ 450X की बिक्री अक्टूबर, 2023 से शुरू होगी। Pro पैक की कीमत 450S के लिए 14,000 रुपये, 2.9 kWh बैटरी के साथ 450X के लिए 16,000 रुपये और 3.7 kWh बैटरी के साथ 450X के लिए 23,000 रुपये है।