Iran Vs Israel : जब से ईरान ने इस्राइल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं, पूरी दुनिया में इसकी चर्चा है। ईरान के सरकारी मीडिया का कहना है कि इस्राइल पर हमले के लिए ईरान ने कई बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन मिसाइलों में मुख्य रूप से इमाद (Emad) और गदर (Ghadr) शामिल थी। कहा जा रहा है कि ईरान ने अपनी नई फतह-2 (Fattah-2) मिसाइल से भी हमला। इन ईरानी मिसाइलों की क्षमता कितनी है? आइए जानते हैं।
इमाद (Emad)
इमाद एक मिडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है और साल 2015 से सर्विस में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह
1700 किलोमीटर की दूरी तक 750 किलोग्राम पेलोड ले जा सकती है और 10 मीटर की एक्युरेसी के साथ अपने दुश्मन को टार्गेट करती है।
क्याें खतरनाक है इमाद
रिपोर्टों के अनुसार, इमाद का डिजाइन ऐसा है कि इसे टार्गेट से बहुत उपर ही विस्फोट किया जा सकता है। उस दौरान अगर यह बायलॉजिक या न्यूक्लियर वेपन के रूप में इस्तेमाल की जाए तो बड़ी तबाही मचा सकती है।
गदर (Ghadr)
इस मिसाइल का कौन सा वर्जन ईरान ने इस्तेमाल किया, यह अभी कन्फर्म नहीं है। अगर Ghadr-110 की बात करें तो उसकी रेंज 2 हजार किलोमीटर तक है। यह भी मीडियम-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है। यह 1 हजार किलो तक वॉरहेड लेकर जा सकती है।
फतह-2 (Fattah-2)
फतह का अर्थ होता है विजेता। ईरान के लिए फतह-2 काफी अहमियत रखती है। दावा है कि यह साउंड की स्पीड से भी 15 गुना तेज सफर कर सकती है और 1400 किलोमीटर तक दुश्मन को निशाना बना सकती है। रिपोर्टों के अनुसार, इस मिसाइल में ऐसा वॉरहेड लगा है, जो अपना रास्ता बदल सकता है। यही वजह है कि मिसाइल को रोकना मुश्किल हो जाता है। ईरान की सबसे सटीक मिसाइलों में फतह-2 का प्रमुख स्थान है।