Shield AI ने बताया कि X-BAT का कोर सिस्टम 'हाइवमाइंड ऑटोनोमी सॉफ्टवेयर' है, जो इस जेट को बिना कम्युनिकेशन के भी मिशन पर उड़ने, टीम ऑपरेशन में भाग लेने और रियल-टाइम में फैसले लेने में सक्षम बनाता है।
Photo Credit: Shield AI
X-BAT की चार चीजें इसे गेम-चेंजर बनाती हैं - VTOL, लंबी रेंज, मल्टीरोल कैपेबिलिटी और ऑटोनॉमी
Shield AI ने पिछले हफ्ते अपने नए AI-पावर्ड Fighter Jet X-BAT को पेश किया, जो वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग (VTOL) टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी के मुताबिक, X-BAT खास तौर पर ऐसे मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है जहां पारंपरिक रनवे उपलब्ध नहीं होते। इसका मतलब है कि ये फाइटर जेट जहाजों, छोटे आइलैंड्स या रिमोट लोकेशंस से भी उड़ान भर सकता है। Shield AI कहती है कि X-BAT “बिना रनवे के हवाई पावर” की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे फोर्सेज को ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी, रेंज और सर्वाइवेबिलिटी मिलेगी।
Shield AI ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि X-BAT का कोर सिस्टम 'हाइवमाइंड ऑटोनोमी सॉफ्टवेयर' है, जो इस जेट को बिना कम्युनिकेशन के भी मिशन पर उड़ने, टीम ऑपरेशन में भाग लेने और रियल-टाइम में फैसले लेने में सक्षम बनाता है। यह सिस्टम जेट को “डिजिटल विंगमैन” की तरह काम करने देता है, यानी यह ह्यूमन पायलट के साथ टीम में उड़ सकता है या पूरी तरह से अकेले मिशन को अंजाम दे सकता है।
कंपनी के सीनियर VP Armor Harris ने बताया कि X-BAT की चार चीजें इसे गेम-चेंजर बनाती हैं - VTOL, लंबी रेंज, मल्टीरोल कैपेबिलिटी और ऑटोनॉमी। VTOL टेक्नोलॉजी के साथ इसकी 2000 नॉटिकल माइल्स से ज्यादा की रेंज इसे ग्राउंड सर्वाइवेबिलिटी और टैंकर डिपेंडेंसी दोनों से मुक्त करती है। यह स्ट्राइक, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉनिसेंस जैसे मल्टीरोल मिशन करने में सक्षम है।
X-BAT का कॉम्पैक्ट डिजाइन भी इसकी सबसे बड़ी ताकत है। कंपनी का दावा है कि एक पारंपरिक फाइटर या हेलिकॉप्टर की जगह में तीन X-BAT यूनिट्स रखी जा सकती हैं, जिससे ऑपरेशन टेंपो और सॉर्टी जेनरेशन कई गुना बढ़ जाती है। यह जेट फाइटर-क्लास पावरट्रेन पर आधारित है।
Shield AI का कहना है कि X-BAT फाइटर-लेवल परफॉर्मेंस तो देता है लेकिन पांचवीं जनरेशन के जेट्स की तुलना में बहुत कम कॉस्ट पर। X-BAT को वॉशिंगटन D.C. में एक इवेंट के दौरान पेश किया गया, जहां कई मिलिट्री लीडर्स और इंडस्ट्री पार्टनर्स मौजूद थे। Shield AI के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट Brandon Tseng ने कहा कि “हमारा लक्ष्य ऐसा सिस्टम बनाना है, जो बिना जंग लड़े सुरक्षा सुनिश्चित कर सके और X-BAT उसी दिशा में अगला कदम है।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!