पुर्तगाल में Xiaomi के Mi Store ऐप द्वारा बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum), टीथर (Tether) आदि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में भुगतान लेने की खबर आने के कुछ दिनों बाद, अब Xiaomi ने यह साफ कर दिया है कि पुर्तगाल का यह मी स्टोर शाओमी का आधिकारिक मी स्टोर नहीं है, बल्कि यह एक आधिकारिक थर्ड-पार्टी पार्टनर है, जिसका शाओमी के ऑरेशन से कोई सीधा संबंध नहीं है। चीनी कंपनी Xiaomi द्वारा क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की खबर पहले से ही संदेह के दायरे में थी, क्योंकि चीन में क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन पर बैन है।
Xiaomi ने अपने Xiaomi company spokesperson (अनुवादित) नाम के आधिकारिक Weibo अकाउंट के जरिए
बताया है कि पुर्तगाल में mistoreportugal.pt प्लेटफॉर्म कंपनी का आधिकारिक प्लेटफॉर्म नहीं है और कंपनी क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट नहीं लेती है। कंपनी का कहना है कि यह Xiaomi का आधिकारिक थर्ड-पार्टी पार्टनर है, जिसका कंपनी के ऑपरेशन से कोई सीधा संबंध नहीं है।
Gizmochina के
अनुसार, देखा गया है कि
Mi Store Portugal ने क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट लेने के लिए स्विस क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट सर्विस Utrust के साथ साझेदारी की थी।
बता दें कि चीन ने देश में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर लगाम लगाने के लिए अपने वित्तीय संस्थानों और पेमेंट कंपनियों को क्रिप्टोकरंसी से संबंधित लेन देन या अन्य किसी भी प्रकार की सेवा देने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। चीन देश में माइनिंग को लेकर भी कई बड़े कदम उठा चुका है और क्रिप्टो से संबंधित कई सोशल मीडिया अकाउंट पर को भी बंद कर चुका है।
चीन समय-समय पर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़े फैसले लेता रहता है। निश्चित तौर पर ऐसे में शाओमी यह कतई नहीं चाहेगी कि क्रिप्टोकरेंसी की किसी भी खबर को कंपनी से जोड़ा जाए।