मैसेजिंग सर्विस WhatsApp ने अमेरिका में एक क्रिप्टोकरंसी के इस्तेमाल से रकम भेजने और प्राप्त करने का एक ट्रायल सीमित यूजर्स के साथ शुरू किया है। इसमें चुने गए यूजर्स को WhatsApp चैट के जरिए रकम का भुगतान करने या प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए WhatsApp ने Novi के साथ पार्टनरशिप की है। Novi ने इससे पहले मेटा डिजिटल वॉलेट डिवेलप किया था।
Novi ने बताया कि इसमें पेमेंट भेजना WhatsApp चैट के जरिए कोई अन्य अटैचमेंट भेजने जितना आसान होगा। Gizmochina की
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp में नए फीचर को एंड्रॉयड में पेपर क्लिप आइकन और iOS डिवाइस पर + आइकन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसके बाद यूजर को मेन्यू में पेमेंट को चुनेगा। इस फीचर के जरिए रकम भेजने या प्राप्त करने के लिए कोई फीस नहीं है। इसके अलावा ट्रांजैक्शंस की भी कोई लिमिट नहीं रखी गई। यूजर्स क्रिप्टोकरंसी के इस्तेमाल से अपने बैंक एकाउंट में फंड भी आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।
यह ट्रायल पहले अमेरिका और ग्वाटेमाला दोनों के लिए किया जाना था। हालांकि, इसे अभी सिर्फ अमेरिका में किया जा रहा है। अगर अमेरिका में यह ट्रायल सफल रहता है तो Novi के लिए रजिस्ट्रेशन बढ़ सकते हैं। WhatsApp पेमेंट प्लेटफॉर्म एंड-टु-एंड एनक्रिप्शन की सुरक्षा के साथ है। यह इंग्लिश और स्पैनिश भाषाओं में उपलब्ध है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका में यह ट्रायल कब तक चलेगा।
WhatsApp के जरिए सामान्य करंसी में पेमेंट की सुविधा ब्राजील और भारत सहित कुछ देशों में पहले से दी जा रही है। WhatsApp ने पिछले वर्ष नवंबर में में कई महीनों की टेस्टिंग के बाद भारत में पेमेंट सर्विस शुरू की थी। इस सर्विस को पांच बैंकिंग पार्टनर्स के साथ शुरू किया गया था, लेकिन बाद में इसमें पार्टनर्स की संख्या घटकर चार रह गई थी। Jio Payments Bank को लिस्ट से हटा दिया गया था। WhatsApp Payments फीचर को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या NPCI की साझेदारी में डिज़ाइन किया गया है और यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या फिर UPI पर आधारित पेमेंट मैथड है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp से जुड़ा मोबाइल नंबर यूजर के बैंक एकाउंट से लिंक्ड होना चाहिए। WhatsApp को हाल ही में भारत में पेमेंट सर्विस के लिए यूजर्स की संख्या बढ़ाने की अनुमति मिली थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।