मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin को कानूनी दर्जा देने वाले शुरुआती देशों में शामिल El Salvador के प्रेसिडेंट Nayib Bukele दोबारा बिटकॉइन को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने प्रति दिन एक बिटकॉइन खरीदने का फैसला किया है। पिछले एक सप्ताह में इस क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस में पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
Bukele ने ट्वीट कर बताया, "हम प्रति दिन एक बिटकॉइन खरीद रहे हैं।" इसके बाद एक अन्य क्रिप्टो टोकन Tron के फाउंडर Justin Sun ने भी बिटकॉइन में इसी तरह इनवेस्टमेंट बढ़ाने की जानकारी दी। पिछले एक सप्ताह में क्रिप्टो मार्केट में तेजी आई है।
बिटकॉइन का प्राइस बढ़कर 16,530 डॉलर से ज्यादा पर है और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether की वैल्यू लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1,200 डॉलर पर है। अल साल्वाडोर ने पिछले वर्ष सितंबर में बिटकॉइन को कानूनी दर्जा देने के बाद से इसमें खरीदारी शुरू की थी। क्रिप्टो मार्केट में तेजी का दौर होने के कारण तब यह निवेशक अच्छा दिख रहा था क्योंकि बिटकॉइन का प्राइस बढ़ रहा था।
हालांकि, इस वर्ष की दूसरी तिमाही से
क्रिप्टो मार्केट में गिरावट शुरू होने के बाद अल साल्वाडोर को बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट पर भारी नुकसान हुआ है। अल साल्वाडोर के पास 2,381 बिटकॉइन हैं जिनका औसत प्राइस 43,357 डॉलर का है। अल साल्वाडोर ने बिटकॉइन की खरीदारी पर लगभग 10.3 करोड़ डॉलर खर्च किए थे और इसकी वैल्यू घटकर लगभग 3.9 करोड़ डॉलर रह गई है।
पिछले सात वर्षों में बिटकॉइन खरीदने वाले लगभग तीन चौथाई लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। यह जानकारी बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के इकोनॉमिस्ट्स की ओर से पिछले सात वर्षों में लगभग 95 देशों के क्रिप्टोकरेंसी इनवेस्टर्स के डेटा की स्टडी से मिली है। इस स्टडी में बताया गया है कि बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट करने वाले लगभग तीन चौथाई लोगों को नुकसान होने का अनुमान है। इस अवधि में बिटकॉइन का प्राइस लगभग 250 डॉलर से बढ़कर पिछले वर्ष नवंबर में लगभग 69,000 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंचा था। ऐप्स के जरिए क्रिप्टोकरेंसीज खरीदने और बेचने वाले लोगों की संख्या इस अवधि में 1.19 लाख से बढ़कर लगभग 3.25 करोड़ पर पहुंच गई। स्टडी में कहा गया है कि प्राइस बढ़ने पर रिटेल इनवेस्टर्स की ओर से बिटकॉइन में खरीदारी की जा रही थी, जबकि इसके व्हेल्स जैसे बड़े होल्डर्स बिकवाली कर प्रॉफिट कमा रहे थे।