Dogecoin को Elon Musk की एक और कंपनी में पेमेंट ऑप्शन के रूप में मिली जगह

लास वेगास में कंपनी द्वारा बनाए गए ट्रांजिट सिस्टम, जिसे Loop कहा जाता है, पर राइड के लिए लोग अब डॉजकॉइन में पेमेंट कर सकेंगे

Dogecoin को Elon Musk की एक और कंपनी में पेमेंट ऑप्शन के रूप में मिली जगह

Elon Musk की The Boring Company ने डॉजकॉइन में पेमेंट लेने की घोषणा की है

ख़ास बातें
  • लूप में राइड्स फिलहाल फ्री हैं
  • आने वाले समय में कंपनी इसके लिए चार्ज लेना शुरू कर देगी
  • लूप में सिंगल राइड के लिए 1.5 डॉलर (लगभग 110 रुपये) का चार्ज होगा
विज्ञापन
Dogecoin को Elon Musk की एक और कंपनी में पेमेंट ऑप्शन के रूप में स्वीकृति मिल गई है। Electric Car बनाने वाली कंपनी Tesla के मालिक एलन मस्क की The Boring Company अब डॉजकॉइन में पेमेंट लेने की शुरुआत करने जा रही है। एलन मस्क ने ट्विटर पर इस संबंध में एक पोस्ट भी डाली है, जिसमें उन्होंने Boring Company को टैग किया है और लिखा है कि जहां भी संभव हो सकेगा, वह DOGE को सपोर्ट करेंगे। यह पुष्टि करता है कि कंपनी ने अधिकारिक रूप से डॉजकॉइन को पेमेंट ऑप्शन के रूप में शामिल कर लिया है।  
 
Elon Musk की The Boring Company ने डॉजकॉइन में पेमेंट लेने की घोषणा की है। लास वेगास में कंपनी द्वारा बनाए गए ट्रांजिट सिस्टम, जिसे Loop कहा जाता है, पर राइड के लिए लोग अब डॉजकॉइन में पेमेंट कर सकेंगे। CNN की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी डॉजकॉइन में पेमेंट स्वीकार करने की घोषणा कर चुकी है। लेकिन, जो लोग डॉजकॉइन नहीं रखते हैं, वे पेमेंट के लिए दूसरे विकल्पों को भी चुन सकते हैं। 

इससे पहले मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी The Boring Company का मकसद ट्रैफिक की समस्या को खत्म करना है, जो दुनिया के हर बड़े शहर के लिए एक सिरदर्द बना हुआ है। कंपनी के इन्हीं प्रोजेक्ट्स में से एक का नाम लूप (Loop) रखा गया है। इसे Teslas in Tunnels भी कहा जाता है। यह एक एक्सप्रेस पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम है जो देखने में किसी सबवे सिस्टम जैसा नहीं बल्कि अंडरग्राउंड हाईवे जैसा है। कंपनी ने इसकी वेबसाइट में लिखा है कि यह सिस्टम पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है  और इसमें एमिशन जीरो प्रतिशत है। 

बोरिंग कंपनी ने 30 जून को Resorts World Las Vegas पैसेंजर स्टेशन खोला था। यह लास वेगास स्ट्रिप के लिए प्लान किए गए 55 से ज्यादा स्टॉपेज में से पहला है। क्लार्क काउंटी, नेवादा ने पिछले साल कंपनी के एक्सपेंशन प्लान को मंजूरी दी थी। रिसॉर्ट्स वर्ल्ड लास वेगास स्टॉप लास वेगास कन्वेंशन सेंटर (LVCC) के बाहर पहला लूप स्टेशन है, जिसमें पहले से ही तीन स्टॉप हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट कहती है कि लूप में राइड्स फिलहाल फ्री हैं लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसके लिए चार्ज लेना शुरू कर देगी। बोरिंग कंपनी का लास वेगास लूप टिकट पेज दिखाता है कि टिकटों को डॉजकॉइन में खरीदा जा सकता है। इसके साथ में दूसरे पारंपरिक पेमेंट ऑप्शन भी दिए गए हैं। लूप में सिंगल राइड के लिए 1.5 डॉलर (लगभग 110 रुपये) का चार्ज होगा और पूरे दिन के पास के लिए 2.5 डॉलर (लगभग 170 रुपये) का चार्ज होगा। कंपनी ने अभी तक इसके बारे में पुष्टि नहीं की है कि चार्ज कब से लागू होगा और फाइनल कीमत क्या होगी। 

Musk, Dogecoin के लिए शुरू से ही सपोर्ट करते आ रहे हैं। उनका मानना है कि इसमें एक करेंसी के जितनी क्षमता है। साथ ही वे कह चुके हैं कि बिटकॉइन वैल्यू स्टोरेज के लिए उचित क्रिप्टोकरेंसी है। मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla पहले से ही DOGE को पेमेंट के रूप में स्वीकार करती आ रही है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola Razr 60 Ultra, Edge 60 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशंस का यहां हुआ खुलासा
  2. Mad Square OTT Release: कॉमेडी-एक्शन का धमाका! इस OTT पर आ रही फिल्म Mad Square, जानें सबकुछ
  3. Oppo A5 Pro 5G भारत में 5800mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें कितनी है कीमत
  4. RCB vs RR 2025 Live Streaming: IPL में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से, मैच यहां देखें फ्री!
  5. OnePlus का कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन हो सकता है भारत में पेश, ऐसे हुआ खुलासा
  6. 50MP सेल्फी कैमरा, 90W चार्जिंग के साथ Vivo ला रही नया धांसू फोन! जानें डिटेल
  7. सरकार की चेतावनी: केदारनाथ, चारधाम और धार्मिक स्थलों की ऑनलाइन बुकिंग पर ऑनलाइन स्कैम
  8. 28 हजार से भी सस्ता हुआ Motorola का ये फ्लैगशिप फोन, जानें कैसे लें डील का लाभ
  9. Poco F7 बनेगा Redmi Turbo 4 Pro का रिब्रांडेड मॉडल, 16GB रैम, 7550mAh बैटरी जैसे फीचर्स का खुलासा!
  10. नए नवेले Samsung Galaxy M56 की भारत में सेल शुरू, Rs 3000 सस्ता खरीदें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला फोन!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »