DogeBonk मीम कॉइन मात्र दो महीने पुराना है और अब दावा कर रहा है कि उसने एलन मस्क (Elon Musk) के DOGE-1 रॉकेट मिशन को हराकर अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला पहला मीम कॉइन बन गया है। 15 दिसंबर को स्ट्रैटोस्फेरिक वेदर बैलून का इस्तेमाल करते हुए इस नई क्रिप्टोकरेंसी को अंतरिक्ष में भेजा गया और सबूत के तौर पर इस घटना को स्ट्रीम भी किया गया। इस इवेंट को ट्विटर पर जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला, जहां कम्युनिटी के सदस्यों ने टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ पर हैशटैग "SorryElon" के साथ मजाक करना शुरू कर दिया।
बेशक, यह एक वेदर बैलून था जो, अंतरिक्ष के शुरुआती छोर तक गया था, जबकि मस्क का रॉकेट चांद पर जाने की योजना बना रहा है, लेकिन फिर भी यह अच्छी उपलब्धी मानी जा सकती है।
डॉजबॉन्क बेहद कम समय में एक बड़ी कम्युनिटी को इकट्ठा करने में सक्षम रहा है, जिसके जरिए इस मीम कॉइन के डेवलपर्स वेदर बैलून लॉन्च प्रोजेक्ट के लिए पैसा जुटाने में सक्षम रहे। टीम ने ट्वीट में लिखा (अनुवादित) "माफ करें एलन, लेकिन हमने अंतरिक्ष में पहले मीम कॉइन के रूप में जाने वाले डॉजकॉइन को हरा दिया है। डॉजबॉन्क अंतरिक्ष में पहला क्रिप्टो है। हालांकि, हमारे साथ जुड़ने में बहुत देर नहीं हुई है, ट्रूस (संघर्ष विराम)?"
मीम कॉइन को भेजते समय उसके साथ एक कैमरा भी लगाया गया, जिसने एक बैनर को फिल्माया था। इसमें DogeBonk मीम को Dogecoin आइकॉन को डंडे से मारते हुए भी दिखाया गया था। इसमें एलन मस्क की रोती हुई तस्वीर भी बनी है।
इससे पहले भी डेवलपर्स कई स्टंट को अंजाम दे चुके हैं, जैसे कि Times Square में एक विशाल बिलबोर्ड, ट्विच पर एक वर्चुअल "बोनस्कर" वीडियो मीम अवॉर्ड शो, एक कस्टम Dogebonk थीम्ड मिनीगेम, और 'r/mems' पर "Meme of the Year" का खिताब जीतना आदि।