सप्‍ताह के पहले दिन सुस्‍त पड़े Bitcoin, Ether, जानें कैसा है बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल

वहीं, ईथर ने भी लगभग 0.87 फीसदी का नुकसान दर्ज किया है।

सप्‍ताह के पहले दिन सुस्‍त पड़े Bitcoin, Ether, जानें कैसा है बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल

Binance Coin, Cardano, Solana, Polkadot और Avalanche ने कीमतों में गिरावट देखी है।

ख़ास बातें
  • बिटकॉइन की कीमत 21,155 डॉलर पर बनी हुई है
  • ईथर की कीमत फिलहाल करीब 1,297 डॉलर है
  • स्‍टेबलकॉइंस में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है
विज्ञापन
जून के आखिरी हफ्ते में क्रिप्टो मार्केट बिना किसी खास फायदे या नुकसान के साथ एक नपी-तुली स्थिति में दिखाई दिया। सोमवार को दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने  0.87 फीसदी की गिरावट के साथ शुरुआत की। खबर लिखे जाने तक यह सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर 22,560 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है। ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन ने थोड़ा बड़ा नुकसान देखा है। कॉइनबेस और बिनेंस के अनुसार, बिटकॉइन की कीमतों में 1.15 फीसदी की गिरावट आई है और इंटरनेशनल लेवल पर इसकी कीमत लगभग 21,155 डॉलर (लगभग 16.5 लाख रुपये) है।

वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) भी बिटकॉइन की राह पर चलती दिखाई दी है। इसने लगभग 0.87 फीसदी का नुकसान दर्ज किया है। गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार ईथर की कीमत फिलहाल करीब 1,297 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) है।

क्रिप्टो इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म मुड्रेक्स के CEO और को-फाउंडर एडुल पटेल ने गैजेट्स 360 को बताया कि बिटकॉइन वीकेंड में रफ्तार दिखा रहा है। पिछले 24 घंटों में इसमें 1.46 फीसदी की गिरावट दिखाई है। हालांकि गिरावट के बावजूद BTC 20,000 डॉलर (लगभग 15 लाख रुपये) के निशान से ऊपर बना हुआ है। उन्‍होंने कहा कि मार्केट के रिकवरी फेज से गुजरने की वजह से कीमतों में उतार-चढ़ाव है। 

बाकी क्रिप्‍टोकरेंसीज की बात करें, तो उनकी कीमतों में भी नुकसान देखने को मिला है। Binance Coin, Cardano, Solana, Polkadot और Avalanche ने कीमतों में गिरावट देखी है। स्‍टेबलकॉइंस में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। Binance USD को जहां नुकसान हुआ है वहीं, Tether और USD Coin ने मुनाफे को छुआ है। Dogecoin, Tron, Uniswap और Monero ने भी कीमतों में बढ़ोतरी देखी है। 

CoinMarketCap के आंकड़ों से पता चलता है कि क्रिप्टो सेक्टर का मार्केट कैप वर्तमान में 954 अरब डॉलर (लगभग 74,76,660 करोड़ रुपये) है।

इस बीच, क्रिप्टो इंडस्‍ट्री में जारी डील्‍स इस सेक्‍टर को गति दे रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) क्रिप्टो लै‍ंडिंग फर्म ब्लॉकफाई (BlockFi) में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रहा है। वहीं बिनेंस क्रिप्टो एक्सचेंज ने नॉन फंजिबल टोकन (NFT) के कलेक्‍शन को लॉन्च करने के लिए पुर्तगाली फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ एक विशेष साझेदारी को तोड़ने के लिए सुर्खियां बटोरी हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस कर पाएंगे अपडेट, जानें कैसे
  2. 1.2 करोड़ यूजर्स, टारगेट से दोगुना कमाई! चीन का ये AI टूल अब Google और OpenAI की सबसे बड़ी टेंशन?
  3. Apple के फोल्डेबल iPhone को टक्कर देने के लिए Samsung की नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  4. Vivo X200T vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: जानें कौन सा फोन है बेस्ट?
  5. VIP ट्रैवल में फेवरेट Learjet 45XR: इसी प्राइवेट जेट में सवार थे अजीत पवार, जानें इस हाई-टेक एयरक्राफ्ट के बारे में सब कुछ
  6. 7560mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 8500 अल्ट्रा वाले Redmi Turbo 5 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
  7. Xiaomi 17 Max में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  8. टेकी ने अपनी ही कंपनी से चुराया 88 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर डाटा, दर्ज हुआ केस
  9. वॉयस असिस्टेंट बना जासूस? नहीं मानी गलती, लेकिन फिर भी 623 करोड़ का जुर्माना भरेगा Google
  10. अब छूटेंगे हैकर्स के पसीने! WhatsApp में आया हाई-सिक्योरिटी फीचर, एक क्लिक में लग जाएगा लॉकडाउन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »