पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर दिलचस्पी में कमी आई है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के प्राइस पर भी प्रेशर बना हुआ है। हालांकि, क्रिप्टो मार्केट में एक नए मीमकॉइन Pepe Coin में लॉन्च के एक महीने में ही काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है। मीमकॉइन ऐसे क्रिप्टो टोकन होते हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होने वाले मीम्स से जुड़े होते हैं। Pepe Coin एक मेंढक के कार्टून से जुड़ा है। इस कार्टून वाले मेंढक को अक्सर लोकप्रिय इंटरनेट मीम्स में देखा जाता है।
Pepe Coin के लिए Ethereum ब्लॉकचेन पर सपोर्ट है। हालांकि, पिछले महीने इसके रिलीज पर कोई चर्चा नहीं हुई थी और सोशल मीडिया पर भी यह नहीं दिखा था। इस
मीमकॉइन के डिवेलपर्स की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने Pepe Coin के लिए टैक्स फ्री पॉलिसी रखी है। इसके टैक्स फ्री होने का मतलब है कि इसमें ट्रेडिंग के लिए गैस फीस नहीं चुकानी होगी। इसके लिए 391,790,000,000,000 टोकन्स की पहले से तय सप्लाई रखी गई है। इसका लॉन्च पर प्राइस $0.000000001 था, जो इस महीने की शुरुआत में लगभग 7,000 प्रतिशत बढ़ गया था। इसका मार्केट कैप भी लगभग 1.8 अरब डॉलर पर पहुंचा था। हालांकि, इसके बाद इसके प्राइस में बड़ी गिरावट आई है। CoinMarketCap के अनुसार, पिछले शुक्रवार को इसका प्राइस $0.000001514 पर था।
अमेरिका में इकोनॉमी की स्थिति कमजोर होने की रिपोर्ट आने का असर Pepe Coin के प्राइस पर भी पड़ा है। इसका मार्केट घटकर 59.79 करोड़ डॉलर रह गया है। Binance जैसे कुछ बड़े
क्रिप्टो एक्सचेंजों ने अपने प्लेटफॉर्म पर Pepe Coin को ट्रेडिंग के लिए लिस्ट किया है। हालांकि, बहुत से लोग इसमें ट्रेडिंग को लेकर दूरी बनाए हुए हैं। हाल ही में इलेक्ट्रिक कार मेकर Tesla के चीफ एग्जिक्यूटिव Elon Musk के Pepe कहे जाने वाले मेंढक को दिखाने वाला एक मीम पोस्ट करने से इस मीमकॉइन को लेकर दिलचस्पी फिर बढ़ी है।
इस मीम कॉइन के को रिलीज करने वालों के अज्ञात होने और कुछ दिनों में ही इसके प्राइस में बहुत अधिक तेजी और फिर भारी गिरावट से इसके रग पुल स्कैम होने की आशंका जताई जा रही है। इस तरह के स्कैम में टोकन्स को रिलीज करने के बाद इनके प्राइस में जितना अधिक हो सके तेजी लाने की कोशिश होती है और इसके बाद रकम समेटने के बाद स्कैमर्स निकल जाते हैं और इनवेस्टर्स को नुकसान उठाना पड़ता है।