क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी, बिटकॉइन का प्राइस 86,000 डॉलर 

Solana में पांच प्रतिशत से अधिक का प्रॉफिट था। इसका कारण इससे जुड़े दो एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) का लॉन्च है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • US में इंटरेस्ट रेट को घटाने का संकेत मिलने से मार्केट्स में उत्साह है
  • दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में तीन प्रतिशत का प्रॉफिट था
  • तेजी वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Ripple, BNB और XRP शामिल थे
क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी, बिटकॉइन का प्राइस 86,000 डॉलर 

Solana का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर लगभग 68 अरब डॉलर हो गया है

पिछले कुछ सप्ताह की वोलैटिलिटी के बाद क्रिप्टो मार्केट में गुरुवार को तेजी थी। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस 86,000 डॉलर के निकट था। अमेरिका में फेडरल रिजर्व के इस वर्ष इंटरेस्ट रेट को घटाने का संकेत देने से मार्केट्स में उत्साह है। 

इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस 2.80 प्रतिशत से अधिक बढ़कर लगभग लगभग 85,860 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में तीन प्रतिशत से अधिक का प्रॉफिट था। Ether का प्राइस लगभग 2,004 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके लिए 2,000 डॉलर पर रेजिस्टेंस है और अगर Ether का प्राइस इससे अधिक बना रहता है तो इसमें तेजी आ सकती है। 

Solana में पांच प्रतिशत से अधिक का प्रॉफिट था। इसका कारण इससे जुड़े दो एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) का लॉन्च है। Solana का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर लगभग 68 अरब डॉलर हो गया है। तेजी वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Ripple, BNB और XRP शामिल थे। अमेरिकी सरकार बिटकॉइन का रिजर्व बनाने के लिए इसकी होर्डिंग करने की योजना बना रही है। हालांकि, क्रिप्टो मार्केट में इससे निराशा है क्योंकि इसके लिए बिटकॉइन की खरीदारी नहीं की जाएगी। इस रिजर्व में अमेरिकी सरकार की ओर से जब्त किए गए बिटकॉइन शामिल होंगे। इसके अलावा इस सेगमेंट के लिए रेगुलेशंस भी लाने की तैयारी है। अमेरिका में इन्फ्लेशन में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने जैसे मैक्रो इकोनॉमिक संकेतों में सुधार से शॉर्ट-टर्म में इस मार्केट में रिकवरी हो सकती है। 

हाल ही में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में क्रिप्टो समिट का आयोजन किया था। इसमें अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की क्रिप्टो टास्क फोर्स को इस सेगमेंट से जुड़े रेगुलेशंस बनाने का निर्देश दिया गया है। इस क्रिप्टो समिट में ट्रंप ने ने कहा था कि पूर्व की Biden सरकार ने बड़ी संख्या में Bitcoin बेचे थे जो "बेवकूफी" वाला फैसला था। उनका कहना था कि इस सेगमेंट के खिलाफ ब्यूरोक्रेसी की लड़ाई को बंद किया जाएगा। इस समिट में क्रिप्टो से जुड़ी फर्मों के सीनियर एग्जिक्यूटिव्स के अलावा ट्रंप सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और सांसद भी शामिल हुए थे। अमेरिका में रेगुलेशंस बनने से इस मार्केट में बड़ा बदलाव हो सकता है। 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »