मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में शुक्रवार को लगभग 3.77 प्रतिशत की गिरावट थी। इसका प्राइस लगभग लगभग 41,005 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में इसमें लगभग 1,540 डॉलर की गिरावट हुई है। पिछले कुछ सप्ताह में बिटकॉइन का यह सबसे कम प्राइस है।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी
Ether का प्राइस लगभग 2.95 प्रतिशत घटकर लगभग 2,456 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में इसमें 66 डॉलर की कमी हुई है। इसके अलावा Solana, Ripple, Tether, Cardano, Tron, USD Coin, Polkadot और Near Protocol में भी नुकसान था। पिछले एक दिन में
क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 3.25 प्रतिशत घटकर लगभग 1.62 लाख करोड़ डॉलर पर था।
क्रिप्टो एक्सचेंज BuyUcoin के CEO, Shivam Thakral ने Gadgets360 को बताया, "नए स्पॉट ETF में फंड लगने से बिटकॉइन पर बिकवाली का दबाव है। उदाहरण के लिए, Blackrock के बिटकॉइन ETF ने केवल एक सप्ताह में एक अरब डॉलर के बिटकॉइन जमा किए हैं। इसका मतलब है कि इन ETF में बिटकॉइन का बड़ा हिस्सा जा रहा है। इसके स्थिर होने और इनवेस्टर्स के प्रॉफिट बुकिंग करने के बाद बिटकॉइन के प्राइस में बढ़ोतरी हो सकती है।" इस बारे में CoinSwitch Ventures के इनवेस्टमेंट्स लीड, Parth Chaturvedi ने कहा, "मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 30 क्रिप्टोकरेंसीज नुकसान में है। बिटकॉइन के प्राइस में कुछ दिन तक वोलैटिलिटी जारी रह सकती है। बिटकॉइन ETFs ने लगभग 30 अरब डॉलर का एसेट अंडर मैनेजमेंट हासिल कर लिया है। इसकी तुलना में सिल्वर ETFs का एसेट अंडर मैनेजमेंट 11 अरब डॉलर का है।"
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर इमर्जिंग मार्केट्स को खतरे की चेतावनी दोहराई थी। RBI का कहना था कि कुछ देशों में इस सेगमेंट को स्वीकृति मिलने के बावजूद उसकी पोजिशन में इसे लेकर बदलाव नहीं हुआ है। अमेरिका में सिक्योरिटीज रेगुलेटर SEC के बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को स्वीकृति देने से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में RBI के गवर्नर Shaktikanta Das ने कहा था, "क्रिप्टोकरेंसीज पर चाहे कोई कुछ भी करे लेकिन RBI और मेरी पोजिशन नहीं बदली है। इमर्जिंग मार्केट्स की इकोनॉमी के लिए यह एक बड़ा खतरा है और इस पर आगे जाकर नियंत्रण करना बहुत मुश्किल होगा।" दास का कहना था कि क्रिप्टोकरेंसीज के साथ कोई वैल्यू नहीं जोड़ी और इससे मैक्रोइकोनॉमिक और फाइनेंशियल स्थिरता को खतरा हो सकता है।