मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में तेजी बरकरार है। इसका प्राइस 4.30 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 43,740 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक दिन में इसके प्राइस में 2002 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। मार्केट एनालिस्ट्स का अनुमान है कि इसमें अगले कुछ सप्ताह तक तेजी जारी रह सकती है।
दूसरी सबसे बड़ी
क्रिप्टोकरेंसी Ether का
प्राइस लगभग 1.65 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2,268 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में यह 40 डॉलर बढ़ा है। इसके अलावा Tether, Ripple, Solana, Cardano, Tron, Chainlink, Polygon, Litecoin, Polkadot, Stellar और Protocol में भी तेजी थी। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 2.98 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.6 लाख करोड़ डॉलर पर था।
क्रिप्टो एक्सचेंज BuyUcoin के CEO, Shivam Thakral ने Gadgets360 को बताया, " BlackRock, Fidelity और Franklin Templeton जैसी बड़ी कंपनियां अमेरिका में बिटकॉइन ETF को लिस्ट कराने के लिए कोशिश कर रही हैं और इससे मार्केट में तेजी आ रही है। अगर यह रफ्तार जारी रहती है तो Standard Chartered के पूर्वानुमान के समान अगले वर्ष के अंत तक बिटकॉइन एक लाख डॉलर तक पहुंच सकता है।" इस बारे में क्रिप्टो फर्म Mudrex के CEO, Edul Patel का कहना था, "प्राइस में यह तेजी इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की इस मार्केट में दिलचस्पी बढ़ने और बुलिश सेंटीमेंट का नतीजा हो सकती है। BlackRock ने अमेरिका के सिक्योरिटीज रेगुलेटर SEC को जानकारी दी है कि उसे अपने स्पॉट बिटकॉइन ETF के लिए फंडिंग मिली है।"
बिटकॉइन ETF को स्वीकृति मिलने पर इसमें क्रिप्टो एक्सचेंजों के साथ ही सामान्य मार्केट एक्सचेंजों के जरिए भी इनवेस्टमेंट किया जा सकेगा। पिछले महीने के अंत में बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से शामिल Binance को अमेरिका में एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। इस वजह से Binance पर 4.3 अरब डॉलर का जुर्माना लगया था। इसके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, Changpeng Zhao ने इस्तीफा देने की घोषणा की थी। इससे क्रिप्टो मार्केट को बड़ा झटका लगा था। पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टो से जुड़े स्कैम के मामले बढ़े हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिप्टो सेगमेंट के लिए रूल्स बनाने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि टेक्नोलॉजी के डिवेलपमेंट के साथ रफ्तार बनाए रखने होगी।