इंडियन क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइन स्विच कुबेर CoinSwitch Kuber ने पांच नए क्रिप्टो असेट्स के लिए सपोर्ट शुरू किया है। इन पांच क्रिप्टो असेट्स में डीसेंट्रालैंड (MANA), गाला (GALA), रिक्वेस्ट (REQ), कोटी (COTI) और द सैंडबॉक्स (SAND) शामिल हैं। इन क्रिप्टोकरेंसीज में से MANA, GALA और SAND ऑनलाइन गेम से निकले क्रिप्टो टोकन हैं। साल 2020 में लॉन्च हुआ कॉइनस्विच कुबेर एक्सचेंज अब अपने प्लेटफॉर्म पर 80 क्रिप्टो असेट्स ऑफर करता है। इनमें बिटकॉइन, ईथर और डॉजकॉइन भी शामिल हैं।
पांच नए असेट्स को जोड़ने के साथ ही एक्सचेंज ने अपने एजुकेशन इनिशिएटिव कुबेरवर्स Kuberverse का भी विस्तार किया है। इसका मकसद इन्वेस्टर्स को जानकारी देना है।
CoinSwitch Kuber के फाउंडर और CEO आशीष सिंघल ने कथित तौर पर
कहा कि क्रिप्टो को भारत में अपनाने का सिलसिला जारी है। कुबेरवर्स समेत हमारे एजुकेशन इनिशिएटिव्स का मकसद क्रिप्टो के प्रति उत्साहित लोगों को इन्वेस्टमेंट से जुड़े फैसले लेने में मदद करना है।
क्रिप्टो टोकन MANA ने सितंबर से 540 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है।
CoinMarketCap के अनुसार, हरेक MANA टोकन मौजूदा वक्त में 3.25 डॉलर (लगभग 245 रुपये) पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह से गेम बेस्ड क्रिप्टो टोकन SAND और GALA भी हाल के दिनों में तेज हुए हैं। ये क्रमशः 5 डॉलर (लगभग 383 रुपये) और 0.4397 डॉलर (लगभग 33 रुपये) पर कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर, REQ और COTI का इस्तेमाल सिक्योर पेमेंट के मामलों में किया जाता है।
ऐसे समय में जब भारत क्रिप्टो स्पेस को रेग्युलेट करने के तरीकों के बारे में सोच रहा है, दुनिया में क्रिप्टो इन्वेस्टर्स की सबसे बड़ी संख्या यहीं है।
Watcher Guru और BrokerChoose जैसी रिसर्च फर्मों की कई स्टडीज से पता चला है कि भारत में लगभग 10 करोड़ क्रिप्टो इन्वेस्टर हैं।
केंद्र सरकार क्रिप्टो बिल लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि यह अभी तक संसद में पेश नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बाकी देशों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लिए जा रहे फैसलों पर भी गौर कर रही है।