करीब 16 मिलियन डॉलर कीमत के Dogecoin को कथित तौर पर एक अज्ञात एड्रेस से दूसरे अकाउंट में भेजा गया है। डॉजकॉइन व्हेल की एक्टिविटी पर नजर रखने वाले एक ट्रैकर ने जानकारी दी है कि इस बड़े ट्राजेक्शन में 10 डॉज की फीस लगी है। इसी ट्रैकर ने एक और डेटा शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि पॉपुलर क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट ऐप Robinhood के पास वर्तमान में कुल DOGE सप्लाई का करीब 31% हिस्सा है।
DogeWhaleAlert नाम के एक ट्रैकर ने ट्विटर पर शेयर किया है कि $16 मिलियन (करीब 124 करोड़ रुपये) कीमत के Dogecoin को एक अज्ञात वॉलेट एड्रेस से अन्य एड्रेस पर ट्रांस्फर किया गया है। ट्रांजेक्शन में 10 DOGE की फीस लगी है, जिनकी वैल्यू 0.82 डॉलर (करीब 64 रुपये) है। ट्रांस्फर किए गए DOGE की सटीक संख्या की बात करें, तो व्हेल ट्रैकर बताता है कि इस ट्रांजेक्शन में 20 करोड़ डॉजकॉइन भेजे गए हैं।
समान ट्रैकर ने एक अन्य ट्वीट के जरिए यह जानकारी भी दी थी कि वर्तमान में, Dogecoin की कुल सप्लाई का 30.71% हिस्सा केवल Robinhood के पास है। ट्रैकर बताता है कि इस इन्वेस्टमेंट ऐप के पास इस समय 40,738,383,811 डॉजकॉइन हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब $3,451,029,969 (लगभग 26,789 करोड़ रुपये) है। इतने डॉज को Robinhood के निवेशकों के नाम पर 3334959 और 1699275 नंबर के दो वॉलेट में रखा गया है।
इससे अलग, बता दें कि पिछले महीने
खबर आई थी कि 10 दिनों में Dogecoin रखने वाले करीब 40,000 वॉलेट ने अपनी DOGE होल्डिंग को डंप कर दिया था। उससे पहले मार्च में, लगभग 7 लाख वॉलेट ने अपने अकाउंट से डॉगकॉइन होल्डिंग्स को हटाया था।
उस समय, Dogecoin Whale Alert के डेटा से पता चला था कि कुछ बड़े व्हेल केवल DOGE कॉइन को जमा कर सकते हैं। 3 मई से 4 मई के बीच करीब 12 घंटों के दौरान लगभग 22 मिलियन डॉलर कीमत के डॉजकॉइन को छोटे वॉलेट की एक सीरीज़ से कई बड़े वॉलेट में ट्रांस्फर किया गया था। इनमें से ज्यादातर लेन-देन $500,000 और $950,000 के बीच की वैल्यू में दर्ज किए गए थे। इससे कुछ समय पहले, ट्रैकर ने 100 मिलियन DOGE का सबसे बड़ा सिंगल ट्रांजेक्शन ट्रैक किया था, जिसकी वैल्यू उस समय $12.9 मिलियन से ज्यादा थी।