सोनी ने एसएफ-जी सीरीज़ के एसडी कार्ड लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया के सबसे तेज़ एसडी कार्ड हैं। इनकी राइट स्पीड 299 एमबीपीएस है। राइट स्पीड के अलावा इन एसडी कार्ड की रीड स्पीड 300 एमबीपीएस है। नए एसडी कार्ड को 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने अभी इन डिवाइस की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि इस बारे में रिलीज करने से पहले जानकारी दी जाएगी।
एसएफ-जी सीरीज़ के एसडी कार्ड को वीडियोग्राफर, डीएसएलआर और मिररलेस कैमरा यूज़र को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "तेज राइट स्पीड के कारण परफॉर्मेंस बेहतरीन रहती है।"
सोनी ने बताया है कि अलगोरिदम की मदद से कार्ड डेटा राइटिंग स्पीड कम हो जाती है। इससे हाइ स्पीड शूटिंग में कैमरे की क्षमता बढ़ जाती है।
कंपनी ने कहा है, "32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी क्षमता में उपलब्ध एसएफ-जी सीरीज़ के कार्ड अच्छी परफॉर्मेंस, हाइ-स्पीड और भरोसेमंद शूटिंग के लिए बने हैं।" कंपनी एसडीकार्ड के साथ मैमोरी कार्ड रीडर भी देगी ताकि बड़े साइज़ वाले फाइल को आसानी व तेजी से कंप्यूटर पर ट्रांसफर किया जा सके।
इन खूबियों के अलावा नए एसडी कार्ड शॉक-प्रूफ, टेंप्रेचर प्रूफ, वाटरप्रूफ और एक्स-रे प्रूफ होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।