• होम
  • कैमरा
  • ख़बरें
  • Fujifilm X E5 कैमरा भारत में लॉन्च: इसमें है 40.2MP सेंसर और 6.2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, जानें कीमत

Fujifilm X-E5 कैमरा भारत में लॉन्च: इसमें है 40.2MP सेंसर और 6.2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, जानें कीमत

Fujifilm X-E5 में ऑटोफोकस सिस्टम को और एडवांस किया गया है। इसमें हाइब्रिड एएफ सिस्टम दिया गया है जो फेज डिटेक्शन और कॉन्ट्रास्ट डिटेक्शन दोनों को मिलाकर काम करता है।

Fujifilm X-E5 कैमरा भारत में लॉन्च: इसमें है 40.2MP सेंसर और 6.2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, जानें कीमत

Photo Credit: Fujifilm

Fujifilm X-E5 की कीमत 1,59,999 रुपये (बॉडी ओनली) रखी गई है

ख़ास बातें
  • Fujifilm X-E5 की कीमत 1,59,999 रुपये (बॉडी ओनली) रखी गई है
  • यह सिल्वर और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में मिलेगा
  • कैमरा Fujifilm ई-शॉप, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑथराइज्ड रिटेलर्स पर उपलब्ध
विज्ञापन

Fujifilm ने भारत में अपना नया मिररलेस कैमरा X-E5 लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की X सीरीज का नया मॉडल है जिसे हल्के और कॉम्पैक्ट डिजाइन में तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि X-E5 को रोजाना इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के साथ-साथ प्रोफेशनल शूटिंग के लिए भी बनाया गया है। इसमें 40.2 मेगापिक्सल का APS-C X-Trans CMOS 5 HR सेंसर दिया गया है जो X-Processor 5 के साथ काम करता है। कैमरा में फाइव-एक्सिस इन-बॉडी इमेज स्टेबलाइजेशन दी गई है जो सेंटर में सात स्टॉप और किनारों पर छह स्टॉप तक स्टेबलाइजेशन देती है। इसके साथ ही वीडियो के लिए डिजिटल स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट भी है।

Fujifilm X-E5 की कीमत 1,59,999 रुपये (बॉडी ओनली) रखी गई है। यह सिल्वर और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में मिलेगा। कैमरा Fujifilm ई-शॉप, अमेजन, फ्लिपकार्ट और देशभर के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा। 

Fujifilm X-E5 में ऑटोफोकस सिस्टम को और एडवांस किया गया है। इसमें हाइब्रिड एएफ सिस्टम दिया गया है जो फेज डिटेक्शन और कॉन्ट्रास्ट डिटेक्शन दोनों को मिलाकर काम करता है। साथ ही इसमें सब्जेक्ट रिकग्निशन फीचर है जो चेहरे, आंखों, जानवरों, वाहनों और ड्रोन को पहचान सकता है। X-E5 कैमरा लगातार शूटिंग में 3 फ्रेम प्रति सेकंड से लेकर 20 फ्रेम प्रति सेकंड तक की स्पीड देता है, जो शटर मोड पर निर्भर करती है।

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए Fujifilm कैमरा 6.2K पर 30fps तक शूट कर सकता है। इसके अलावा इसमें DCI 4K 60fps और फुल एचडी 240fps तक की रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। कैमरा 10-बिट और 8-बिट वीडियो कोडिंग के साथ आता है और H.264 व H.265 फॉर्मेट में रिकॉर्ड करता है। इसके साथ HDMI आउटपुट (4:2:2 10-बिट) का सपोर्ट भी दिया गया है। डिस्प्ले के लिए इसमें 0.39-इंच OLED व्यूफाइंडर दिया गया है जिसमें 2.36 लाख डॉट्स हैं। इसके साथ 3-इंच टिल्टिंग टचस्क्रीन LCD दी गई है जो 180 डिग्री तक घूम सकती है।

X-E5 में सराउंड व्यू मोड भी दिया गया है जो फ्रेम के बाहर का एरिया भी दिखाता है। कैमरा में फ्रंट कंट्रोल लीवर, प्रिसिजन-कट फिल्म सिमुलेशन डायल और फ्लश-माउंटेड व्यूफाइंडर कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। X-E5 में 20 फिल्म सिमुलेशन मोड्स मिलते हैं जिनमें प्रोविया, वेल्विया, एस्टिया, क्लासिक क्रोम, एक्रोस और एटर्ना जैसे मोड शामिल हैं।

कनेक्टिविटी के लिए कैमरा में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी-सी (10Gbps), HDMI Type-D और 3.5mm माइक/रिमोट जैक दिए गए हैं। इसमें NP-W126S बैटरी मिलती है जो करीब 310-400 फोटो या 45-80 मिनट वीडियो रिकॉर्डिंग का बैकअप देने का दावा करती है। कैमरा का वजन 445 ग्राम है और इसका साइज 124.9×72.9×39.1mm है।

Fujifilm X-E5 की भारत में क्या कीमत है?

Fujifilm X-E5 की कीमत भारत में 1,59,999 रुपये (बॉडी ओनली) रखी गई है

Fujifilm X-E5 किन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है?

यह कैमरा दो कलर वेरिएंट्स - सिल्वर और ब्लैक में खरीदा जा सकता है

क्या Fujifilm X-E5 वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अच्छा है?

हां, कैमरा 6.2K 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और DCI 4K 60fps तक सपोर्ट करता है। इसमें डिजिटल स्टेबलाइजेशन भी दिया गया है

X-E5 कैमरा में कौन-सा सेंसर दिया गया है?

इसमें 40.2 मेगापिक्सल का APS-C X-Trans CMOS 5 HR सेंसर और X-Processor 5 दिया गया है

Fujifilm X-E5 की बैटरी लाइफ कितनी है?

इसमें NP-W126S बैटरी दी गई है जो करीब 310-400 फोटो या 45-80 मिनट तक वीडियो रिकॉर्डिंग का बैकअप देती है

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो को लेकर RBI की वॉर्निंग, वित्तीय स्थिरता के लिए हो सकता है बड़ा खतरा
  2. क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase पर सायबर अटैक का आरोपी भारत से हुआ गिरफ्तार
  3. Redmi Turbo 5 Pro जल्द हो सकता है लॉन्च, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग
  4. ट्रेन में गलती से छूटा iPad, फिर इस ऐप की मदद से मिला, यात्री ने X पर सुनाई पूरी कहानी
  5. Google कुछ ऐसे सेलिब्रेट कर रहा नए साल की शाम, तैयार हुआ खास डूडल
  6. Year Ender 2025: Reels की लिमिट बढ़ाने, रिपोस्ट से लेकर Instagram ने इस साल पेश किए धांसू फीचर्स
  7. LG Gallery TV होगा CES 2026 में पेश, आर्ट गैलेरी से लेकर सिनेमा जैसे देगा अनुभव
  8. स्टाइलस, AI फीचर्स और आंखों की केयर करने वाला डिस्प्ले! TCL ने लॉन्च किया Note A1 Nxtpaper टैबलेट
  9. ये हैं भारत के बेस्ट 2000 रुपये में आने वाले गेमिंग TWS ईयरबड्स, OnePlus से लेकर Noise और CrossBeats हैं शामिल
  10. Jio का अनलिमिटेड इंटरनेट वाला गजब प्लान, Netflix, Amazon और Hotstar बिलकुल फ्री
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »