गूगल इंडिया ने मंगलवार को ख़ास भारत के लिए यूट्यूब गो ऐप बनाए जाने की जानकारी दी। इसे अगले साल आम यूज़र के लिए रोल आउट किया जाएगा। यूट्यूब गो ऐप के लिए गूगल ने 'मज़े उड़ाओ डेटा नहीं' टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। इस ऐप में यूज़र यूट्यूब वीडियो देखने के साथ उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर पाएंगे। इस ऐप की सबसे अहम खासियत कम डेटा खपत होगी।
ऐप लॉन्च करते हुए कंपनी ने बताया कि इस ऐप को भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी समस्या को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके साथ पारदर्शिता का ख्याल रखा गया है और यूज़र को डेटा खपत नियंत्रित करने का भी आधिकार मिलेगा। ऐप में एक नया फ़ीचर होगा जिसकी मदद से यूज़र बिना डेटा खपत किए किसी भी वीडियो को अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ साझा कर पाएंगे।
कंपनी ने इस ऐप के लिए एक
साइनअप पेज की शुरुआत की है। यहां पर जाकर यूज़र रजिस्टर कर सकते हैं। ऐप को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने पर यूज़र को इत्तला किया जाएगा।
अच्छी बात यह है कि यूज़र वीडियो को देखने या सेव करने से पहले प्रिव्यू वीडियो देख पाएंगे। इसके अलावा वीडियो एमबी साइज़ तय करके डेटा खपत को भी नियंत्रित कर सकेंगे। इस ऐप में भी सेव एंड वाच वाला फ़ीचर होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें