व्हाट्सऐप पर बाद में भी पढ़ा जा सकता है डिलीट किया हुआ मैसेज!

एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिलीट किए गए मैसेज भी डिवाइस पर मौज़ूद रहते हैं और उन्हें आसानी से बाद में एक्सेस किया जा सकता है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 15 नवंबर 2017 19:02 IST
ख़ास बातें
  • एक रिपोर्ट में दावा, डिलीट किए हुए मैसेज भी डिवाइस पर मौज़ूद रहते हैं
  • थर्ड पार्टी ऐप नोटिफिकेशन हिस्ट्री के ज़रिए मैसेज पढ़ पाना संभव
  • मैसेज एंड्रॉयड सिस्टम के नोटिफिकेशन रजिस्टर में मौज़ूद रहते हैं
दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में सभी यूज़र के लिए डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को पेश किया था। क्या डिलीट किए हुए मैसेज वाकई में फोन से गायब हो जाते हैं? एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिलीट किए गए मैसेज भी डिवाइस पर मौज़ूद रहते हैं और उन्हें आसानी से बाद में एक्सेस किया जा सकता है।

स्पेन के ब्लॉग एंड्रॉयड जेफे ने दावा किया है कि डिलीट किए गए मैसेज हैंडसेट के नोटिफिकेशन लॉग में मौज़ूद रहते हैं। आगे बताया गया है कि सामने वाला शख्स (रिसीवर) भेजे हुए मैसेज को सेंडर द्वारा डिलीट करने के बाद भी आसानी से पढ़ पाएगा।  ब्लॉग में कहा गया, "हमने पाया कि मैसेज एंड्रॉयड सिस्टम के नोटिफिकेशन रजिस्टर में मौज़ूद रहते हैं। इसका मतलब है कि आपको नोटिफिकेशन रिकॉर्ड तक पहुंचना है और आप डिलीट किए हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं।"


ब्लॉग में यह भी बताया गया है कि कोई भी शख्स व्हाट्सऐप पर डिलीट किए हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकता है। इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप नोटिफिकेशन हिस्ट्री को डाउनलोड करने की ज़रूरत है जो गूगल प्ले स्टोर पर मौज़ूद है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूज़र को एंड्रॉयड नोटिफिकेशन लॉग में मैसेज को सर्च करना होगा। जो यूज़र पहले से नोवा लॉन्चर जैसे थर्ड पार्टी लॉन्चर को इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए यह प्रक्रिया और भी आसान है। यहां पर आप नोटिफिकेशन लॉग को बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके लिए होम स्क्रीन को लंबे वक्त तक दबाए रखना है। इसके बाद Widgets > Activities > Settings > Notification log की प्रक्रिया को अमल में लाएं। अब आप सिस्टम नोटिफिकेशन लॉग को एक्सेस कर पाएंगे। इसी तरह से स्टॉक एंड्रॉयड में सेटिंग्स विजेट के ज़रिए नोटिफिकेशन लॉग तक पहुंचना संभव है।

(जानें: व्हाट्सऐप पर भेजे हुए मैसेज को ऐसे करें गायब)

गैजेट्स 360 ने थर्ड पार्टी ऐप नोटिफिकेशन हिस्ट्री और एक्टिविटी प्रोसेस को इस्तेमाल में लाया। हमने पाया कि यह तरीका काम करता है। हम एंड्रॉयड डिवाइस में डिलीट किए हुए मैसेज को एक्सेस कर पा रहे थे। हालांकि, इसकी एक सीमा है। आपके डिवाइस पर जिन मैसेज का नोटिफिकेशन आया है उन्हें ही डिलीट करने के बाद पढ़ा जा सकता है। नोटिफिकेशन लॉग में मैसेज सिर्फ डिवाइस को रीस्टार्ट करने तक मौज़ूद रहते हैं। हमने पाया कि एक बार रीस्टार्ट करने के बाद डिवाइस से सारे मैसेज हट गए थे।

एक और सीमा है। आप डिलीट किए हुए मैसेज के सिर्फ पहले 100 कैरेक्टर को पढ़ पाएंगे। यह एंड्रॉयड 7.0 व उसके बाद के बाद के एंड्रॉयड वर्ज़न पर चल रहे हैंडसेट में काम करता है। यूज़र सिर्फ टेक्स्ट को रिट्रीव कर सकते हैं। अगर आपको मीडिया फाइल भेजा गया था तो उसे एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।
Advertisement

याद रहे कि नए 'Delete for Everyone' फ़ीचर आने के बाद यूज़र किसी भेजे गए मैसेज को ना केवल अपने फोन से डिलीट कर पाएंगे, बल्कि मैसेज पाने वाले शख्स के फोन से भी मैसेज डिलीट हो जाएगा। 'डिलीट फॉर एवरीवन' के अलावा यूज़र 'डिलीट फॉर मी' विकल्प भी देख पाएंगे। यह विकल्प उन लोगों के लिए जो मैसेज को सिर्फ अपने फोन से हटाना चाहते हैं। डिलीट किए गए मैसेज की जगह "This message was deleted" लिखा हुआ मिलेगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Apps, WhatsApp, WhatsApp Delete for Everyone

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Sale 2025: 4500 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला CMF स्मार्टफोन
  2. Oppo Reno 14 5G Diwali Edition लॉन्च, भारतीय संस्कृति पर बेस्ड है डिजाइन, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 14 मात्र 29,999 रुपये में, iPhone 13 की कीमत हुई 25 हजार से भी कम, ControlZ ने की तगड़े ऑफर की घोषणा
  2. Amazon Sale 2025 में Sony, Boat, Portronics जैसे ब्रांडेड पोर्टेबल स्पीकर्स पर जबरदस्त डिस्काउंट!
  3. NASA के जेम्स वेब टेलीस्कोप को दिखे रहस्य भरे लाल चमकते बिंदु!
  4. तिरुपति मंदिर बनेगा भारत का पहला AI मंदिर, भीड़ कंट्रोल से लेकर स्मार्ट तरीके से होगी लापता लोगों की पहचान
  5. Flipkart Sale 2025: 4500 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला CMF स्मार्टफोन
  6. Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max लॉन्च: रियर डिस्प्ले और Leica कैमरा सेटअप के साथ आए नए फ्लैगशिप, जानें कीमत
  7. Xiaomi 17 हुआ लॉन्च: 16GB रैम, 50MP के 4 कैमरे और 7000mAh के साथ आया फ्लैगशिप फोन, जानें कीमत
  8. OnePlus 15 में मिलेगा Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर, 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी हुआ कंफर्म
  9. Amazon Sale 2025 में स्मार्टफोन, स्मार्ट TV, एक्सेसरीज के लिए ये हैं सबसे धांसू ऑफर
  10. Xiaomi Pad Mini: 7,500mAh बैटरी, 12GB रैम और 8.8 इंच डिस्प्ले वाला टैबलेट हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.