WhatsApp ने 'Together at Home' नाम से एक नया स्टीकर पैक पेश किया है। इंस्टेंट मैसेजिंग दिग्गज ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ साझेदारी के तहत इन स्टीकर को बनाया है। ये स्टीकर्स दुनिया भर में कोरोनावायरस के प्रकोप के दौरान लोगों को अपनी भावनाएं प्रकट करने में मदद करेंगे। यह आप सभी जानते होंगे कि कोविड-19 बिमारी का प्रकोप इस समय पूरी दुनिया झेल रही है। कई देशों में लोग लॉकडाउन झेल रहे हैं और अन्य देशों में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के लिए अपने घरों में बंद हैं। इन नए स्टीकर्स को इसी को ध्यान में रख कर बनाया गया है। स्टीकर पैक अंग्रेजी, हिंदी और अन्य कई भाषाओं में उपलब्ध होंगे। WhatsApp ने दो साल पहले स्टीकर फीचर की शुरुआत की थी और तब से यह सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी लोकप्रिय हो गया है।
नया स्टीकर पैक 'टुगेदर एट होम' के नाम से जारी किया गया है, जिसका मतलब 'एक साथ घर में' होता है। नाम से पता चलता है कि यह पैक घरों में बंद लोगों की भावनाओं से जुड़ा है। इसमें एक स्टीकर है, जो एक आदमी को पजामा पहने हुए लैपटॉप के साथ दिखाता है, ज़ाहिर है वो घर से काम करने वाले लोगों को दर्शाता है। व्हाट्सऐप ‘एयर हाई फाइव' और ग्रुप वीडियो कॉलिंग को दर्शाने वाले स्टीकर्स के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा पैक के अंदर एक स्टीकर ऐसा है, जो एक आदमी को बिस्तर पर एक टीवी सीरीज़ देखते हुए दिखाता है, एक अन्य व्यक्ति अपने कुत्ते के साथ योगा कर रहा है, लोगों को हाथ धोने के लिए याद दिलाता है, बालकनी में लोगों से बात कर रहा है और दूरबीन का उपयोग करते हुए एक महिला पड़ोसियों पर नज़र रख रही है। पैक में कुछ ऐसे स्टीकर्स भी हैं, जो मेडिकल हीरोज़ के साथ-साथ व्यक्तिगत हीरोज़ को भी COVID-19 संकट के दौरान सेवाओं के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।
WhatsApp "Together At Home" स्टीकर पैक ऐप के अंदर उपलब्ध है और इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। यह फिलहाल अंग्रेजी के साथ-साथ 10 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध हैं, जिनमें अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियाई, पुर्तगाली, रूसी, स्पेनिश आदि शामिल हैं। ये भाषाएं देश के हिसाब है। भारत में यह पैक अग्रेज़ी और हिंदी में उपलब्ध है।
कंपनी हाल ही में WhatsApp अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ग्रुप कॉलिंग फीचर में बदलाव किए हैं। पहले इसमें अधिकतम चार यूज़र्स वीडियो कॉल कर सकते थे, लेकिन अब नए बीटा वर्ज़न में अधिकतम आठ यूज़र्स एक साथ ग्रुप कॉल कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर फिलहाल बीटा यूज़र्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन जल्द ही इसके सभी यूज़र्स के लिए जारी होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।