व्हाट्सऐप अपनी मैसेजिंग सर्विस में कई नए फीचर शामिल करने पर काम कर रहा है। इससे पहले व्हाट्सऐप में कॉल बैक, वॉयसमेल और
ज़िप फाइल शेयरिंग सपोर्ट जैसे फीचर आने की खबरें सामने आईं थीं। अब एक नई लीक से खुलासा हुआ है कि कंपनी वीडियो कॉलिंग समेत कई नए फीचर पर काम कर रही है।
एंड्रॉयड पुलिस ने ट्रांसलेशन रिक्वेस्ट का हवाला देते हुए खबर दी है कि व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग जैसे कई ऐप पर तेजी से काम कर रहा है। नई ट्रांसलेशन रिक्वेस्ट में 'वीडियो कॉल', 'वीडियो कॉल इज अनअवेलेबेल एट दिस टाइम' जैसे शब्द शामिल है। इससे इशारा मिलता है कि कंपनी जल्द ही व्हाट्सऐप में वीडियो कॉल फीचर की शुरुआत कर सकती है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है हालांकि, इस फीचर के उन चुनिंदा डिवाइस पर चलने की बात कही जा रही है जो बीटा ऐप सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन अभी आम यूजर के लिए वीडियो कॉलिंग सपोर्ट आना बाकी है। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि व्हाट्सऐप वीडियो कॉल फीचर को आम यूजर के लिए जारी करेगी या फिर वॉयस कॉलिंग फीचर की तरह ही इनवाइट प्रक्रिया की तरह उपलब्ध होगा। व्हाट्सऐप वॉयकॉल फीचर भी सिर्फ चुनिंदा यूजर के लिए ही उपलब्ध था।
फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप इसके अलावा 'सेंड ग्रुप इवाइट वाया लिंक, क्यूआर कोड और एनएफसी जैसे फीचर पर भी काम कर रहा है। रिपोर्ट और कुछ लीक स्क्रीनशॉट के अनुसार, कंपनी ऐसे तरीकों पर काम कर रही है जिससे एक सीमित सदस्यों वाला ग्रुप दूसरे व्हाट्सऐप यूजर को ग्रुप ज्वॉइनिंग के लिए इनवाइट कर सकता है।
व्हाट्सऐप में वीडियो कॉल फीचर आने की खबरें पिछले साल दिसंबर में सामने आई थीं। उस समय जर्मनी की एक वेबसाइट ने एंड्रॉयड डिवाइस में वीडियोकॉलिंग फीचर वाली कुछ लीक तस्वीरें जारी की थीं। अब खबर है कि व्हाट्सऐप में वीडियो कॉल, क्यूआर स्कैनिंग, एनएफसी टैग और वॉयसमेल जैसे कई नए फीचर पर काम कर रहा है।
पिछले महीने आई एक खबर के मुताबिक, कंपनी व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस ऐप में 'कॉल बैक' फीचर पर
काम कर रही है। इस फीचर से यूजर बिना ऐप खोले बस बटन पर टैप कर ही अपने दोस्तों को वापस कॉल कर पाएंगे। इसके अलावा व्हाट्सैप आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए वॉयसमेल फीचर भी शुरू कर सकता है। नए वॉयसमेल फीचर से यूजर अपने कॉन्टेक्ट को वॉयसमेल रिकॉर्ड कर भेज सकेंगे।