Meta के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के फीचर्स अब कॉलिंग, चैट, स्टेटस अपडेट को और भी रोचक बनाएंगे।
WhatsApp ने कॉलिंग, चैट, स्टेटस से जुड़े नए अपडेट्स इंटरफेस में जोड़े हैं।
Photo Credit: Unsplash
WhatsApp ने यूजर्स के लिए कई रोचक फीचर अपडेट जारी किए हैं। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म द्वारा जारी किए गए ये फीचर अब यूजर्स के अनुभव को और ज्यादा मजेदार बनाने वाले हैं। कंपनी ने कॉलिंग, चैट, स्टेटस से जुड़े नए अपडेट्स इंटरफेस में जोड़े हैं। इनमें मिस्ड कॉल अलर्ट, स्टेटस पर नए स्टिकर्स, AI इमेज इम्प्रूवमेंट्स जैसे फीचर्स प्रमुख हैं जो आपके अनुभव को बेहतर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कंपनी के इन नए अपडेट्स के बारे में।
Meta के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने इंटरफेस में यूजर्स के लिए कई नए कमाल के फीचर्स को शुरू किया है। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में इनकी जानकारी दी है। ये फीचर्स अब कॉलिंग, चैट, स्टेटस अपडेट को और भी रोचक बनाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।
कॉलिंग में आए उपयोगी फीचर
मिस्ड कॉल मैसेज- अब वॉइस मेल भेजने का झंझट खत्म हो गया है। वॉट्सऐप पर कंपनी ने आसान फीचर दिया है। अगर आपके कॉल का उत्तर नहीं दिया जाता है तो आप एक टैप के माध्यम से वॉइस नोट और वीडियो नोट भेज सकते हैं। यानी वॉइस कॉल पर वॉइस नोट, और वीडियो कॉल पर वीडियो नोट भी छोड़ा जा सकेगा।
वॉइस चैट में रिएक्शन दें: कंपनी ने वॉइस चैट को सरल बना दिया है। अब यूजर लाइव वॉइस चैट में भी अपना रिएक्शन भेज सकता है, वो भी चैट में खलल डाले बिना।
ग्रुप कॉल स्पॉटलाइट- ग्रुप कॉल में एक बोलने वाले भागीदार को पहचानना आसान होगा। प्लेटफॉर्म ने ग्रुप कॉल स्पीकर स्पॉटलाइट को जोड़ा है जो बोलने वाले यूजर को हाईलाइट करेगा। आसानी से पहचान कर सकेंगे कि कौन बोल रहा है।
Meta AI से चैट, स्टेटस बनेंगे मजेदार
Meta AI इमेज: वॉट्सऐप में अब आप Meta AI की मदद से इमेज को बेहतर बनाकर चैट और स्टेटस में शेयर कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने Midjourney और Flux मॉडल्स को अपडेट किया है।
स्टेटस पर लगाएं मजेदार स्टिकर- अब आप अपने स्टेटस अपडेट पहले से ज्यादा रोचक और इंटरेक्टिव बना सकते हैं। इसमें कंपनी ने म्यूजिक के साथ लिरिक्स' और इंटरेक्टिव क्वेश्चन स्टिकर्स जोड़ने का विकल्प दे दिया है। आपका स्टेटस देखने वाले यूजर अब सीधे स्टेटस पर टैप करके रिएक्शन और रिप्लाई भी कर सकते हैं।
डेस्कटॉप वर्जन में आया मीडिया सर्च
कंपनी ने Mac, Windows, और Web यूजर्स के लिए नया सर्च फीचर रोलआउट कर दिया है जिससे यूजर के लिए अब किसी लिंक, डॉक्यूमेंट, और अन्य मीडिया को सर्च करना आसान होगा।
उपलब्धता
Whatsapp के ये नए फीचर अपडेट कंपनी ने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिए हैं। इन्हें iOS, Android, Mac, Windows, और Web प्लेटफॉर्म्स पर लेटेस्ट ऐप वर्जन में अपडेट करके एक्सेस किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी