WhatsApp Call Waiting Feature: Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नए अपडेट को रोल आउट किया है। व्हाट्सऐप के नए अपडेट के साथ यूज़र्स को कॉल वेटिंग फीचर मिलेगा। जैसा कि नाम से संकेत मिलता है कि जब यूज़र व्हाट्सऐप पर एक कॉल पर बात कर रहे होंगे तो उन्हें व्हाट्सऐप पर आने वाली दूसरी कॉल का अलर्ट मिलेगा। दूसरी इनकमिंग व्हाट्सऐप कॉल अब खुद-ब-खुद डिस्कनेक्ट होने के बजाय यूज़र को अलर्ट प्राप्त होने के साथ ही यूज़र को दो विकल्प भी दिखाई देंगे, पहला Decline और दूसरा End & Accept।
WhatsApp का यह नया फीचर अब एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। याद करा दें कि आईफोन के लिए पिछले माह इस फीचर को रोल आउट किया गया था। लेटेस्ट व्हाट्सऐप अपडेट के साथ मिलने वाला कॉल वेटिंग फीचर बीटा और स्टेबल एंड्रॉयड चैनल दोनों के लिए ही उपलब्ध है। गौर करने वाली बात यह है कि यह फीचर कॉल को होल्ड पर रखने के समान नहीं है, क्योंकि दो यूज़र्स एक साथ एक ही लाइन पर नहीं हो सकते हैं।
यह अब
गूगल प्ले स्टोर के जरिए उपलब्ध है। चेंजलॉग में इस बात का भी जिक्र है कि अपडेट एन्हांस्ड ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स और फिंगरप्रिंट अनलॉक सपोर्ट के साथ आ रहा है। व्हाट्सऐप कॉल वेटिंग फीचर स्टेबल एंड्रॉयड ऐप के लिए वर्जन 2.19.352 में तो वहीं बीटा ऐप के वर्जन नंबर 2.19.357 और वर्जन 2.19.358 के लिए उपलब्ध है। अगर आपको अभी तक अपडेट प्राप्त नहीं हुआ है तो आप ऐपीके मिरर पर जाकर भी स्टेबल बिल्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे काम करता है WhatsApp call waiting फीचर?
अपडेट से पहले, जब एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं को एक और व्हाट्सएप कॉल के बीच में एक व्हाट्सएप कॉल प्राप्त होता है, तो आने वाली कॉल स्वचालित रूप से काट दी गई थी और मौजूदा बातचीत समाप्त होने पर उन्हें एक मिस्ड कॉल अधिसूचना दिखाई देगी। लेकिन अपडेट के बाद, उपयोगकर्ता किसी अन्य व्यक्ति के साथ बात करते समय इनकमिंग कॉल चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
WhatsApp पर आया कॉल वेटिंग फीचर, चैट स्क्रीन का भी बदला अंदाजलेकिन अब अपडेट के बाद यूज़र इस बात का चुनाव कर सकते हैं कि उन्हें दूसरी इनकमिंग कॉल को उठाना है या फिर नहीं। जैसा कि हमने आपको बताया कि दूसरी इनकमिंग कॉल आने पर यूज़र को स्क्रीन पर दो विकल्प नज़र आएंगे, पहला Decline और दूसरा End & Accept। यदि आप Decline बटन पर क्लिक करते हैं तो आप अपनी पहली कॉल पर ही बात करते रह सकते हैं। लेकिन अगर आपने End & Accept पर क्लिक किया तो आपकी पहली कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी, ऐसे में आप दूसरी कॉल पर बात कर पाएंगे।
कॉल वेटिंग के अलावा नए व्हाट्सऐप अपडेट के साथ अपडेटेड ग्रुप प्राइवेसी फीचर को भी रोल आउट किया जा रहा है। इसका मतलब अब यूज़र निर्णय ले पाएंगे कि कौन उन्हें व्हाट्सऐप कॉल पर एड कर सकता है। इसके लिए आपको सेटिंग्स मैन्यू में Account > Privacy > Groups में जाना होगा। नए स्टेबल और बीटा व्हाट्सऐप अपेडट के चेंजलॉग में इस बात का भी जिक्र है कि नया अपडेट फिंगरप्रिंट लॉक फीचर सपोर्ट के साथ आ रहा है। आप इस फीचर को सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी > फिंगरप्रिंट लॉक में जाकर भी ऐनेबल कर सकते हैं।