Whatsapp Music Audio share feature : वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स, वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर कर पाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्क्रीन-शेयरिंग ऑप्शन के एक्टिव होने के बाद वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो को शेयर किया जा सकेगा। यानी आप जो ऑडियो सुन रहे हैं और उसे किसी अन्य को सुनना चाहते हैं, तो कॉल पर रहते हुए ही शेयर कर सकेंगे। फिलहाल इस फीचर को डेवलप किया जा रहा है।
WABetaInfo की
रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने एक ऐसा फीचर लाने की योजना बनाई है, जिसके जरिए वीडियो कॉल के दौरान वीडियो और म्यूजिक ऑडियो को शेयर किया जा सके। हालांकि ऐसा तब होगा जब दूसरा यूजर अपनी स्क्रीन शेयर करेगा। इसका फायदा उन लोगों को होगा, जो लंबी चर्चा के दौरान कुछ देर के लिए मल्टीमीडिया कंटेंट शेयर करके मनोरंजन करना चाहते हैं। स्क्रीन-शेयरिंग के दौरान रियल टाइम में वीडियो और म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की क्षमता से प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्शन बढ़ने की उम्मीद है।
वॉट्सऐप से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें, तो इस साल अगस्त में HD (हाई डेफिनिशन) फोटो और वीडियो के लिए सपोर्ट शुरू किया गया था। अब इस फीचर में सुधार किया जा रहा है। WhatsApp कथित तौर पर एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को उनके स्टेटस अपडेट में HD फोटो और वीडियो शेयर करने की अनुमति देगा। अपकमिंग फीचर को Android पर WhatsApp beta वर्जन 2.23.26.3 में देखा गया है, जो Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है।
वर्तमान में यूजर्स द्वारा स्टेटस अपडेट में अपलोड किए गए फोटो और वीडियो को वॉट्सऐप कंप्रेस कर देता है। iMessage और Telegram जैसी प्रतिस्पर्धी सर्विस इसके विपरीत फोटोज और वीडियो को HD में अपलोड करने देते हैं। वॉट्सऐप पर नए फीचर के आने से यूजर्स को दूसरे प्लेटफॉर्म्स का रुख नहीं करना होगा।