एक ही मोबाइल पर चलेंगे एक से ज्यादा WhatsApp अकाउंट! जल्द आ रहा है मल्टी-अकाउंट फीचर

WhatsApp एक मल्टी-अकाउंट फीचर पर काम कर रहा है, जिसे iOS बीटा ऐप वर्जन 25.2.10.70 पर देखा गया था।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 27 जनवरी 2025 17:02 IST
ख़ास बातें
  • WhatsApp एक मल्टी-अकाउंट फीचर पर काम कर रहा है
  • इसे iOS बीटा ऐप वर्जन 25.2.10.70 पर देखा गया था
  • इससे iOS यूजर्स चुटकी में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकेंगे

Photo Credit: Pixabay

WhatsApp कथित तौर पर अपने iOS ऐप के लिए एक नया फीचर डेवलप कर रहा है, जो यूजर्स को एक ही डिवाइस पर कई अकाउंट को कंट्रोल करने की सुविधा देगा। यह उन यूजर्स के लिए राहत लेकर आएगा, जो एक से अधिक अकाउंट रखते हैं और उन्हें मैनेज करने के लिए एक से अधिक डिवाइस साथ रखने के लिए मजबूर हैं। यह Meta के Instagram के समान हो सकता है, जहां यूजर्स 'स्विच अकाउंट' फीचर के जरिए अपने दूसरे अकाउंट पर एक क्लिक पर लॉग-इन कर सकते हैं। एक हालिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि बहुत जल्‍द यूजर्स अपने WhatsApp स्‍टेटस को सीधे फेसबुक या इंस्‍टाग्राम पर शेयर कर पाएंगे। यूं तो व्हाट्सऐप स्‍टेटस को इंस्‍टाग्राम या फेसबुक पर स्‍टोरीज के रूप में लगाने की सुविधा पहले से ही मौजूद थी, लेकिन यूजर्स को हर प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग पोस्‍ट करना होता था। बहुत जल्‍द यूजर्स को स्टेटस को सीधे इंस्‍टा या फेसबुक पर शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। 

व्हाट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp एक मल्टी-अकाउंट फीचर पर काम कर रहा है, जिसे iOS बीटा ऐप वर्जन 25.2.10.70 पर देखा गया था। मल्टी-अकाउंट फीचर में iOS यूजर्स चुटकी में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकेंगे। यह Instagram के समान हो सकता है, जिसमें एक से अधिक अकाउंट को प्लेटफॉर्म पर एक साथ जोड़ा जा सकता है और इनके बीच एक-एक करके स्विच किया जा सकता है। अनुमान लगाया गया है कि WhatsApp यूजर्स को एक ही iPhone पर कई व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने की सुविधा मिलेगी, चाहे वह व्यक्तिगत हो या बिजनेस।

फीचर ट्रैकर ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिससे पता चला था कि यह ऑप्शन ऐप सेटिंग्स में उपलब्ध होगा, जहां यूजर्स नए व्हाट्सऐप अकाउंट को जोड़ पाएंगे, हालांकि उनके बीच स्विच करने के लिए ऐप को रीस्टार्ट करने की आवश्यकता हो सकती है। बता दें कि वर्तमान में, यूजर्स को एक से अधिक अकाउंट चलाने के लिए एक से अधिक डिवाइस जरूरत होती है। यूं तो थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए ऐप्स को क्लोन करना भी एक जुगाड़ है, लेकिन नए फीचर से आने से यह झंझट भी खत्म हो जाएगा।

ट्रैकर का सुझाव है कि यह नया फीचर अभी भी डेवलपमेंट में है और यहां तक ​​कि उन बीटा टेस्टर्स के पास भी इस समय इसका एक्सेस नहीं है, जिन्होंने Apple के TestFlight प्रोग्राम के जरिए खुद को रजिस्टर किया है।।

इससे अलग, बता दें कि WhastApp, Facebook और Instagram की पैरंट कंपनी मेटा (Meta) ने साल 2020 में अकाउंट सेंटर को शुरू किया था। मेटा का सेंट्रलाइज्‍ड सेंटर तब सिर्फ फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के लिए था। अब मेटा की प्‍लानिंग अकाउंट सेंटर सपोर्ट को WhatsApp के लिए भी शुरू करने की है। इसके बाद लोग अपने WhatsApp स्‍टेटस को फेसबुक और इंस्‍टाग्राम पर रीशेयर कर पाएंगे।
Advertisement

हालांकि कंपनी का कहना है कि वॉट्सऐप को अकाउंट सेंटर में ऐड करना ऑप्‍शनल है। डिफॉल्‍ट रूप से यह फीचर ऑफ रहेगा। अकाउंट सेंटर के इंटीग्रेशन के बावजूद वॉट्सऐप पहले की तरह ही काम करेगा यानी लोगों को एंड टु एंड एन्क्रि‍प्‍शन मिलेगा। आसान भाषा में समझाएं तो दो लोगों के बीच होने वाली चैट पूरी तरह से गोपनीय होगी और उसमें मेटा का कोई दखल नहीं होगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi Note 15 सीरीज ग्लोबली लॉन्च, 200MP कैमरा, 6580mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  2. Facebook पर बड़ा बदलाव, ज्यादा Reels देख पाएंगे आप, कंटेंट क्रिएट करना भी हुआ आसान
  3. Vivo X300 सीरीज की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ 1 साल की एक्सटेंड वारंटी और ऐसे फायदे
  4. IND vs SA Live: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा T20 मैच आज, फ्री में देखें यहां!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi Note 15 सीरीज ग्लोबली लॉन्च, 200MP कैमरा, 6580mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  2. Facebook पर बड़ा बदलाव, ज्यादा Reels देख पाएंगे आप, कंटेंट क्रिएट करना भी हुआ आसान
  3. IND vs SA Live: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा T20 मैच आज, फ्री में देखें यहां!
  4. LG ने 136 इंच डिस्प्ले वाला Magnit Active Micro LED TV किया लॉन्च, घर को बना देगा थिएटर
  5. नए साल में Samsung करेगी धमाका! बजट और मिडरेंज में आ रहे ये धांसू स्मार्टफोन
  6. 16 साल से कम उम्र के बच्चे इस देश में नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल, सरकार ने लगाया बैन
  7. iPhone वाले फीचर्स अब एंड्रॉयड में, गुरुग्राम के इस लड़के ने किया वो कमाल जो बड़ी-बड़ी कंपनी नहीं कर पाईं
  8. 7000mAh बैटरी वाला iQOO फोन मिल रहा 4 हजार से ज्यादा सस्ता, देखें डील
  9. OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशंस लीक, मिल सकती है 7500mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग!
  10. भारत में Tesla का कमजोर परफॉर्मेंस, VinFast ने बेचे 6 गुना ज्यादा EV
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.