WhatsApp ने हाल ही में आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए बीटा ऐप उपलब्ध कराया था। अब आईफोन यूज़र के लिए बीटा ऐप पर नए फीचर की टेस्टिंग की खबर आई। यह फीचर की मदद से iPhone यूज़र पुश नोटिफिकेशन पैनल में ही व्हाट्सऐप पर मिले वीडियो को देख पाएंगे। इसका मतलब है कि अगर आपको व्हाट्सऐप पर कोई वीडियो मिलता है तो उसे देखने के लिए निजी या ग्रुप चैट विंडो में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। उसे नोटिफिकेशन पैनल से ही देखा जा सकेगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने आईओएस बीटा यूज़र के लिए पुश नोटिफिकेशन पैनल में ही सीधे वीडियो देखने की सुविधा दी है। टिप्सटर ने जानकारी दी है कि 2.18.102.5 वर्ज़न पर मौजूद आईओएस बीटा यूज़र ही नए फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर नोटिफिकेशन पैनल में कैसे काम करेगा? इसके बारे में अभी विस्तार से नहीं बताया गया है। हालांकि, व्हाट्सऐप बीटा ट्रेकर ने दावा किया है कि इसे जल्द ही स्टेबल ऐप के लिए जारी किया जाएगा। फिलहाल, इस फीचर को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
इस साल सितंबर महीने में WhatsApp iPhone ऐप में नोटिफिकेशन एक्सटेंशन फीचर लाया गया था। इसकी मदद से यूज़र नोटिफिकेशन पैनल में ही तस्वीरें और जिफ देख सकते हैं। बीटा वर्ज़न में वीडियो प्ले करने वाले फीचर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। अब व्हाट्सऐप यूज़र बिना ऐप खोले ही बहुत कुछ कर सकते हैं।
इससे पहले इमोजी के बाद चैटिंग के अंदाज को बदलने के लिए हाल ही में WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्टीकर्स फीचर को जारी किया। स्टीकर फीचर के बाद अब कंपनी स्टीकर्स ढूंढने के लिए सर्च फीचर एवं कस्टम स्टीकर क्रिएट करने पर काम कर रही है। इसके अलावा WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी "शेयर कॉन्टेक्ट इंफो via क्यूआर" फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर खुद की जानकारी (कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन) क्यूआर (QR) कोड के जरिए आसानी और तेजी से शेयर कर सकेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।