अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो व्हाट्सऐप होगा ही। अगर व्हाट्सऐप है तो यह गुफ्तगू करने का सबसे अहम ज़रिया भी होगा। गुफ्तगू यानी बातचीत करने का हर किसी का अपना अंदाज़ होता है। तो व्हाट्सऐप कैसे पीछे रहे। इसका भी अपना अंदाज़ है।
हम से ज़्यादातर लोग व्हाट्सऐप को लंबे समय से इस्तेमाल में ला रहे हैं। ऐसे में हम इसके ज़्यादातर पहलुओं से वाकिफ हैं। लेकिन व्हाट्सऐप भी समय के साथ बदलता रहता है। यूं कहें कि इसमें कई नए फ़ीचर जुड़ते रहते हैं, या पुराने फ़ीचर को और बेहतर करने की कवायद की जाती है।
आइए आपको ऐसे ही कुछ अनोखे फ़ीचर के बारे में बताते हैं...मैसेज को स्टार करेंव्हाट्सऐप पर आप अपनी पसंद से किसी भी मैसेज को स्टार करके फेवरेट कर सकते हैं। यह बेहद ही कारगर फ़ीचर है क्योंकि इसकी मदद से आप किसी भी अहम जानकारी जैसे कि फोन नंबर या एड्रेस को स्टार कर सकते हैं। अब इन्हें खोजने के लिए आपको बार-बार पूरे कनर्वेशन को नहीं खंगालना होगा। बस मेन्यू में जाकर स्टार्ड मैसेज पर क्लिक करें और सारी जानकारी आपके सामने है।
मैसेज स्टार करने के लिए आप किसी भी मैसेज को टैप करके थोड़ी देर के लिए होल्ड कीजिए। पॉप अप मेन्यू सामने आ जाएगा। यहां पर स्टार बटन पर टैप करके मैसेज को फेवरेट कर दीजिए। स्टार्ड मैसेज को खोजने के लिए सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद स्टार्ड मैसेज पर टैप करें। सभी फेवरेट किए गए मैसेज नज़र आने लगेंगे।
मैसेज के फॉर्मेट बदलेंव्हाट्सऐप ने हाल ही में टेक्स्ट को फॉर्मेट करने की सुविधा दी थी। आप चाहें तो किसी भी टेक्स्ट को बोल्ड, इटेलिसाइज़ और स्ट्राइकथ्रू कर सकते हैं। यह सब स्पेशल कैरेक्टर के ज़रिए संभव है।
बोल्ड टेक्सटः टेक्स्ट के आगे पीछे एस्ट्रिक्स साइन लगा दें (*bold*)
इटेलिसाइज़: टेक्स्ट के आगे पीछे अंडरस्कोर साइन लगा दें (_italics_)
स्ट्राइकथ्रू: टेक्स्ट के आगे पीछे टाइलड्स जोड़ें (~tilde~)
बातचीत को टेक्स्ट फाइल के तौर पर करें स्टोरव्हाट्सऐप में एक मज़ेदार फ़ीचर किसी भी कनवर्शेसन को टेक्स्ट फाइल के तौर पर सेव करने का है। इसके लिए आप किसी चैट बॉक्स को खोलें। इसके बाद मेन्यू बटन पर टैप करें। फिर मोर पर टैप करें। अब ईमेल चैट को चुनें। इसके बाद Attach Media को चुनें। इसके बाद ईमेल कंपोज़ होगा जिसमें आपकी चैट हिस्ट्री टेक्स्ट डॉक्यूमेंट के तौर पर अटैच होगी।
खुद की जानकारी छिपाओकई बार आप व्हाट्सऐप तो इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन ये नहीं चाहते कि किस को ये पता चले कि आप कब ऑनलाइन थे। दरअसल, व्हाट्सऐप में यह सुविधा में यह सुविधा डिफॉल्ट में होती है। वैसे, आप लास्ट सीन टाइमस्टैंप को डिसेबल कर सकते हैं। इसकी मदद से कोई भी नहीं जान सकेगा कि आप आखिरी बार कब ऑनलाइन थे। या आपकी पसंद के चुनिंदा लोग जान सकेंगे।
इसके लिए व्हाट्सऐप में सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी में जाएं। यहां लास्ट सीन को टैप करें। इसके आप माय कॉन्टेक्ट्स को चुन सकते हैं। इसके बाद आपके कॉन्टेक्ट में मौजूद हर शख्स आपका स्टेटस जान सकेगा। या फिर नोबडी, यानी कोई भी आपका स्टेटस नहीं जान सकेगा।
तस्वीरों या वीडियो पर करें कलाकारीक्या आपको पता है कि व्हाट्सऐप में मौज़ूद कैमरा ऐप से ली गई तस्वीरों या रिकॉर्ड किए गए वीडियो पर कलाकारी भी कर सकते हैं। इन-ऐप कैमरा से फोटो या वीडियो बनाने के बाद आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर दायीं तरफ कई टूल दिखेंगे। स्माइली आइकन में सभी ऐप्पल इमोजी, 'T' से तस्वीरों व वीडियो पर टेक्स्ट लिखना और ड्रॉइंग टूल से आप अपने दिल की बात उकेर सकते हैं।