वॉट्सऐप (Whatsapp) बड़ा एक्शन लेने जा रहा है। वह ऐसे सभी अकाउंट्स को ब्लॉक करेगा, जिनका इस्तेमाल फ्रॉड कॉल्स के लिए किया जा रहा है। मंगलवार को यह जानकारी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कार्यक्रम में दी। वॉट्सऐप यूजर्स बीते कई दिनों से परेशानी झेल रहे हैं। लोगों को +1 (217), +62 या +232 जैसे शुरुआती अंकों वाले नंबरों से कॉल, मैसेज आ रहे हैं। ज्यादातर मामलों में ऐसे नंबरों से आने वालीं कॉल्स का मकसद लोगों के साथ धोखाधड़ी करना होता है। हाल में सरकार तक भी शिकायतें पहुंची थीं कि वॉट्सऐप पर फ्रॉड कॉल्स की संख्या बढ़ गई है।
बढ़ती शिकायतों को देखते हुए सरकार भी सक्रिय हो गई थी। हाल ही में IT के मिनिस्टर ऑफ स्टेट Rajeev Chandrasekhar ने
बताया था कि उनकी मिनिस्ट्री अज्ञात इंटरनेशनल नंबर्स से आने वाली कॉल्स की समस्या पर वॉट्सऐप को नोटिस भेजेगी। उनका कहना था कि यूजर्स की सुरक्षा को पक्का करना डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी है।
मंगलवार को एक कार्यक्रम में मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने इस बारे में वॉट्सऐप से बात की है। यूजर्स की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म उन नंबरों को डीरजिस्टर करने के लिए तैयार है, जिन नंबरों से फ्रॉड किया जा रहा है। मंत्री ने यह भी बताया कि ऐसे नंबरों को हटाने के लिए वह टेलीग्राम समेत दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स से भी बात कर रही है।
पिछले कुछ दिनों में देश में वॉट्सऐप यूजर्स को इंटरनेशनल स्पैम कॉल्स मिल रही हैं। बहुत से यूजर्स ने इसे लेकर ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शिकायत की थी। Unacadmey के को-फाउंडर गौरव मुंजाल ने भी ट्वीट करते हुए कहा था कि वॉट्सऐप पर यह क्या हो रहा है, इतना ज्यादा स्पैम। वहीं, वॉट्सऐप ने अपने बयान में कहा है कि हम यूजर्स सेफ्टी के लिए के लिए वॉट्सऐप के कमिटमेंट की मंत्री की स्वीकृति के लिए आभारी हैं।