iPhone पर WhatsApp ऐप को इस साल का पहला अपडेट मिल गया है। फेसबुक की स्वामित्व वाली इस मैसेजिंग कंपनी ने सोमवार को सभी iPhone मॉडल के लिए अपडेट रिलीज कर दिया। इस अपडेट के बाद अब व्हाट्सऐप ग्रुप में प्राइवेट रिप्लाई का फीचर आ गया है। अब व्हाट्सऐप यूज़र को फोटोज़ और वीडियो में स्टीकर्स जोड़ने की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा किसी कॉन्टेक्ट का स्टेटस को प्रिव्यू करने के लिए 3डी टच सपोर्ट आ गया है। याद रहे कि इस फीचर को कुछ दिन पहले ही व्हाट्सऐप बीटा ऐप का हिस्सा बनाया गया था। Reply Privately फीचर एंड्रॉयड यूज़र के लिए बीते महीने से उपलब्ध रहा है।
ऐप स्टोर पर जारी किए गए चेंजलॉग के मुताबिक, आईफोन के लिए WhatsApp का नया वर्ज़न 2.19.10 है। आइए आपको इस वर्ज़न में मिलने वाले नए फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं...
रिप्लाई प्राइवेट्लीWhatsApp में किसी ग्रुप के सदस्यों को निजी चैट पर रिप्लाई करने की सुविधा मिलेगी। इससे पहले व्हाट्सऐप ग्रुप में रिप्लाई प्राइवेट्ली का सपोर्ट उन्हीं यूज़र के साथ काम करता था जो ग्रुप का हिस्सा नहीं थे। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp यूज़र को ग्रुप चैट में किसी मैसेज पर टैप और होल्ड करना होगा। इसके बाद More सेक्शन में Reply Privately को चुनना होगा।
रिप्लाई प्राइवेट्ली फीचर को दिसंबर महीने में एंड्रॉयड ऐप का हिस्सा बना दिया गया था।
फोटोज़ और वीडियो में स्टीकर्सआधिकारिक चेंजलॉग के मुताबिक, WhatsApp यूज़र अब किसी फोटो या वीडियो को एडिट करते वक्त स्माइली आइकन पर टैप कर सकते हैं। ऐसा करके मीडिया में स्टीकर्स जोड़ा जा सकता है। इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। यूज़र द्वारा फोटोज़ और वीडियो में अपनी पसंद की जगह पर स्टीकर्स को ड्रैग और ड्रॉप किया जा सकता है।
फोटोज़ और वीडियो में स्टीकर्स जोड़ने के लिए चैट में टेक्स्ट फील्ड के बगल में नज़र आ रहे कैमरा आइकन पर टैप करें। इसके बाद अपनी पसंद के किसी पुरानी फोटो या वीडियो को चुन लें, या फिर नई तस्वीर और वीडियो शूट कर लें। इसके बाद फोटो या वीडियो को एडिट करना शुरू कर दें, अब स्माइली आइकन पर टैप करें। इसके बाद आप उन स्टीकर्स को देख पाएंगे जिन्हें चुनकर आप अपने मीडिया में जोड़ सकते हैं।
प्रिव्यू स्टेटस में 3डी टचWhatsApp iPhone ऐप में आईफोन यूज़र स्टेटस टैब में कॉन्टेक्ट के स्टेटस को 3डी टच के ज़रिए प्रिव्यू कर पाएंगे। प्रिव्यू स्क्रीन में यूज़र अपनी पसंद के हिसाब से स्टेटस को म्यूट भी कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि सभी आईफोन मॉडल 3डी टच को सपोर्ट नहीं करते हैं।