WhatsApp पर चैट करने का बदला अंदाज, ऐसे करें एनिमेटेड स्टीकर्स इस्तेमाल

एंड्रॉयड WhatsApp और आईओएस WhatsApp, दोनों के लिए जो नए एनिमेटेड स्टीकर्स पेश किए गए हैं, उनमें Rico's Sweet Life, Playful Piyomaru, Bright Days, Moody Foodies, और Chummy Chum Chums आदि शामिल हैं।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 9 जुलाई 2020 16:34 IST
ख़ास बातें
  • एंड्रॉयड फोन में WhatsApp v2.20194.16 वर्ज़न पर काम करेंगे एनिमेटेड स्टीक
  • आईफोन के WhatsApp v2.20.70 वर्ज़न पर एनिमेटेड स्टीकर्स करेंगे काम
  • WhatsApp Web पर मिलेगी एनिमेटेड स्टीकर्स की सुविधा

WhatsApp यूज़र्स को लंबे समय से था इस फीचर का इंतज़ार

WhatsApp ने अपने Android और iOS यूज़र्स के लिए एनिमेटड स्टीकर्स रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आपको ये नए एनिमिटेड स्टीकर्स इन-ऐप स्टीकर्स स्टोर पर रेगुलर स्टीकर पैक के साथ दिखेंगे। इस एनिमेटिड स्टीकर पैक के साथ आपको एक प्ले बटन दिखेगा, जो इन्हें रेलुगर स्टीकर्स से अलग बनाता है। बता दें कि एंड्रॉयड के साथ आईओएस प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप के लिए नए एनिमेटिड स्टीकर्स पेश किए गए हैं, उनमें Rico's Sweet Life, Playful Piyomaru, Bright Days, Moody Foodies, और Chummy Chum Chums आदि शामिल हैं। मोबाइल ऐप के साथ-साथ ये एनिमेटिड स्टीकर्स डेस्कटॉप व्हाट्सऐप के लिए भी ज़ारी किए गए हैं।
 

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने ट्विटर के जरिए एनिमेटेड स्टीकर्स के रोलआउट होने की जानकारी दी। यदि आप भी इन नए एनिमेटेड स्टीकर्स को देखना चाहते हैं या फिर इनका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्ज़न पर काम कर रहा हो। यह फीचर एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप वर्ज़न v2.20194.16 पर काम करेगा और आईओएस के व्हाट्सऐप v2.20.70 वर्ज़न पर। अगर आपका व्हाट्सऐप अपडेट नहीं है, तो तुरंत इसको अपडेट करें। अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जब भी आप व्हाट्सऐप को ओपन करेंगे, तो आपको चैट के निचले हिस्से पर इमोजी आइकन में 'स्टीकर्स' का विकल्प दिखेगा।
 
 

WhatsApp chat में एनिमेटेड स्टीकर्स को शामिल करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स-

1. जिन्हें आप एनिमेटेड स्टीकर्स भेजना चाहते हैं, उनकी चैट विंडो ओपन करें।

2. चैट सेक्शन के सबसे नीचे इमोजी आइकन पर क्लिक करें, जहां आपको स्टीकर्स का विकल्प चुनना होगा। स्टीकर सेक्शन के सबसे अंत में आपको ‘+' आइकन दिखेगा, इस पर टैप करें।

3. इसके बाद बिल्ट-इन स्टीकर स्टोर खुल जाएगा, जिसमें व्हाट्सऐप के स्टीकर पैक्स को लिस्ट किया गया है।
Advertisement

4. अब आप नोटिस करेंगे कि ऊपर दिए नए स्टीकर पैक को ‘All Stickers' लिस्ट में जोड़ा गया है, जो प्ले बटन के साथ आते हैं। यह रेगुलर स्टीकर्स से थोड़े अलग हैं।

5. अब आप जिस पैक को भी डाउनलोड व देखना चाहते हैं, उन पर क्लिक करें।
Advertisement

6. स्टीकर्स प्रिव्यू करने के बाद अब स्टीकर्स डाउनलोड करने के लिए ‘Download' विकल्प पर क्लिक करें।

7. इसके बाद डाउनलोड किए स्टीकर्स आपके स्टीकर्स सेक्शन में शामिल हो जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप अपनी चैट में कर सकते हैं।
Advertisement

ये स्टीकर्स चैट में केवल एक बार प्ले होंगे, अगर आपको एनिमेटेड स्टीकर्स को फिर से चलाना है तो आपको चैट स्क्रोल-अप व स्कोल-डाउन करनी होगी। बाय डिफॉल्ट एनिमेटेड स्टीकर्स केवल एक बार प्ले होते हैं और फिर रुक जाते हैं। एक बार मोबाइल ऐप में स्टीकर्स डाउनलोड करने के बाद यह उसके डेस्कटॉप वर्ज़न में भी दिखने लगते है। बता दें, व्हाट्सऐप डेस्कटॉप में स्टीकर्स डाउनलोड करने का विकल्प नहीं है। इसके अलावा व्हाट्सऐप फिलहाल थर्ड-पार्टी स्टीकर्स को सपोर्ट नहीं कर रहा है। हमने दूसरे ऐप्स के माध्यम से स्टीकर्स डाउनलोड करने की कोशिश भी की लेकिन हो नहीं पाया।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. अब सेल चार्ज होंगे सीधे Type-C केबल से, Portronics की नई सेल बैटरी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  2. Vivo X300 Ultra में मिल सकती है 7,000mAh की बैटरी
  3. Realme P4x 5G की कीमत हुई लीक: 7,000mAh बैटरी, कूलिंग सिस्टम वाला फोन 4 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google कर रहा Android 17 लाने की तैयारी, जानें कब होगा पेश और कैसे अपग्रेड और फीचर्स मिलेंगे
  2. AI से तैयार की फर्जी मुंबई लोकल ट्रेन की टिकट, टीटीई ने ऐसे की असली और नकली की पहचान
  3. Vivo X300, X300 Pro आज हो रहे भारत में लॉन्च, लीक कीमत से लेकर अनुमानित स्पेसिफिकेशंस तक जानें सबकुछ
  4. Vivo S50 Pro Mini के जल्द लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  5. Redmi 15C 5G में होगी 6,000mAh की बैटरी, 3 कलर ऑप्शंस, इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  6. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है Leica ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट 
  7. मजे-मजे में घर पर बनाया ब्लूटूथ वाला लैंडलाइन फोन, 3 दिन में कमा लिए Rs 1 करोड़
  8. अब सेल चार्ज होंगे सीधे Type-C केबल से, Portronics की नई सेल बैटरी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  9. जल्द भारत के हर स्मार्टफोन में होगा ये स्पेशल सरकारी ऐप, डिलीट भी नहीं कर पाएंगे यूजर्स!
  10. Bitcoin का प्राइस 86,000 डॉलर से नीचे, बिकवाली का बड़ा असर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.