Truecaller के दफ्तरों पर गुरुवार को आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा सर्वे किया गया। इसके पीछे टैक्स को लेकर गड़बड़ी को कारण माना जा रहा है। हालांकि, आयकर विभाग की ओर से अभी तक ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन एक लेटेस्ट रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि आयकर अधिकारियों ने कंपनी के दो ऑफिस से टैक्स चोरी के कुछ सबूत जब्त किए हैं। Truecaller की आधिकारिक वेबसाइट के
मुताबिक, वर्तमान में भारत में कंपनी के कुल तीन ऑफिस गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में स्थित हैं। कंपनी का मुख्यालय स्टॉकहोम में है। ट्रूकॉलर ने बीते गुरुवार बयान जारी करते हुए कहा था कि वह पूरी तरह से आयकर अधिकारियों का सहयोग कर रही है।
आयकर विभाग द्वारा गुरुवार को स्वीडिश कॉलर आईडी प्लेटफॉर्म ट्रूकॉलर के कार्यालयों में कर चोरी (Tax evasion) के आरोप में एक सर्वे किया गया, जिसके बाद CNN-News18 की
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों द्वारा टैक्स चोरी पर डिजिटल एविडेंस और कुछ अन्य अहम डॉक्यूमेंट्स को जब्त किया गया। रिपोर्ट आगे बताती है कि ये सर्वे Truecaller के गुरुग्राम और बेंगलुरु ऑफिस में हुए थे।
इनकम टैक्स अधिकारियों का कहना है कि सर्वे ऑपरेशन का उद्देश्य ट्रांसफर प्राइसिंग (TP) मुद्दों सहित टैक्स चोरी के कुछ आरोपों के संबंध में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करना और डॉक्यूमेंट्स की जांच करना था।
गुरुवार को, टैक्स सर्वे ऑपरेशन की खबर आने के बाद ट्रूकॉलर द्वारा बयान
जारी किया गया था, जिसमें कंपनी ने कहा था कि वह आयकर अधिकारियों के साथ लगातार सहयोग कर रही है। कंपनी का कहना था कि वह स्वीडिश और भारतीय दोनों कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए रेगुलर इंडिपेंडेंट ऑडिट करवाती है।
स्टॉकहोम स्थित कंपनी एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन ऑपरेट करती है, जिसमें कॉलर आईडी, कॉल ब्लॉकिंग, फ्लैश मैसेजिंग, कॉल रिकॉर्डिंग, चैट जैसे फीचर्स हैं। भारत में फिलहाल ट्रूकॉलर के 40 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।