आपके मोबाइल से कहां जा रहा है प्राइवेट डेटा? इन 3 पॉपुलर चाइनीज ऐप्स पर उठे गंभीर सवाल

ग्रुप ने पहले TikTok, SHEIN, Temu, Xiaomi जैसी कंपनियों के खिलाफ छह GDPR शिकायतें भी दर्ज की थीं, जिनमें डेटा ट्रांसफर और अनुपालन को लेकर मुद्दे उठाए गए थे।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 17 जुलाई 2025 17:55 IST
ख़ास बातें
  • noyb की EU में AliExpress, TikTok, WeChat के खिलाफ GDPR उल्लंघन की शिकायत
  • शिकायत में यूजर डेटा तक फुल एक्सेस नहीं देने का आरोप शामिल है
  • दोषी पाए जाने पर कंपनियों को 4% ग्लोबल रेवेन्यू तक का जुर्माना लग सकता है

TikTok को लेकर EU की चिंताएं पहले से शुरू हैं

ऑस्ट्रिया स्थित प्राइवेसी ग्रुप noyb (None of your Business) ने यूरोपीय संघ में तीन चाइनीज टेक कंपनियों - AliExpress, TikTok और WeChat के खिलाफ शिकायतें दर्ज की हैं। ग्रुप का कथित तौर पर दावा है कि ये कंपनियां GDPR के तहत यूजर्स को उनके निजी डेटा तक पूरा एक्सेस नहीं देती, जिससे यूरोपीय नियमों का उल्लंघन होता है। शिकायतें इस साल 17 जुलाई को की गईं और मुख्य आरोप यह है कि डेटा एक्सेस रिक्वेस्ट को जटिल या सीमित बना दिया जाता है, जिससे यूजर GDPR के Article 15 के तहत अधिकार नहीं प्राप्त कर पाते हैं।

रॉयटर्स के मुताबिक, noyb की वकील Kleanthi Sardeli ने कहा कि इन कंपनियों ने EU यूजर्स का डेटा बड़ी मात्रा में इकट्ठा किया है लेकिन उसे उपलब्ध कराने में रेस्ट्रिक्शन रखा है। TikTok, AliExpress और WeChat को डेटा कलेक्ट करने वाला कहा गया है जो डेटा तो इकट्ठा करते हैं लेकिन ट्रांसपेरेंसी में नाकामी कर रहे हैं। इस शिकायत से यह स्पष्ट हो गया कि EU की डेटा सिक्योरिटी सिस्टम चीन स्थित कंपनियों की प्राइवेसी प्रैक्टिसेज पर गंभीर नजर बनाए हुए है।

यह पहला मौका नहीं है जब noyb ने चीनी कंपनियों के खिलाफ ऐसा कदम उठाया है। euronews की रिपोर्ट बताती है कि ग्रुप ने पहले TikTok, SHEIN, Temu, Xiaomi जैसी कंपनियों के खिलाफ छह GDPR शिकायतें भी दर्ज कीं, जिनमें डेटा ट्रांसफर और अनुपालन को लेकर मुद्दे उठाए गए थे। अभी की शिकायतें EU में पांच देशों - ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ग्रीस, इटली और नीदरलैंड्स में दर्ज की गई हैं।

TikTok को लेकर EU की चिंताएं पहले से शुरू हैं। इस साल की शुरुआत में ही आयरलैंड की डेटा प्रोटेक्शन कमीशन ने TikTok पर €530 मिलियन का जुर्माना लगाया था क्योंकि उसने बताया था कि कुछ EU यूजर डेटा चीन में स्टोर हुआ था, जबकि कंपनी पहले इससे इनकार कर चुकी थी। TikTok ने बाद में बताया कि डेटा को EU में लोकल डेटा सेंटर में ला रहा है, लेकिन उस समय तक आलम यह हो गया कि रेगुलेटर्स को कार्रवाई करनी पड़ी।

लेटेस्ट शिकायतों में कहा गया है कि EU यूजर अपने निजी डेटा की कॉपी या जानकारी मांगने में असमर्थ हैं, जो GDPR का एक मूल अधिकार है। noyb ने अनुरोध किया है कि तुरंत चीन को डेटा ट्रांसफर रोका जाए और कंपनियों पर 4% तक ग्लोबल रेवेन्यू के बराबर जुर्माना लगाया जाए यदि वे नियमों का उल्लंघन पाते हैं।
 

इन कंपनियों पर EU में किसलिए शिकायत दर्ज की गई?

GDPR अनुपालन में कमी, विशेष रूप से EU यूजर्स को उनके डेटा तक फुल एक्सेस न देना।

शिकायत कौन दायर कर रहा है?

ऑस्ट्रियन प्राइवेसी ग्रुप noyb (None of your Business), जो EU डेटा अधिकारों को मॉनिटर करता है।

क्या TikTok पर पहले भी कार्रवाई हुई है?

हां, Ireland की Data Protection Commission ने इस साल TikTok पर €530 मिलियन जुर्माना लगाया था।

GDPR उल्लंघन के लिए संभावित सजा क्या हो सकती है?

कंपनियों को 4% तक ग्लोबल रेवेन्यू का जुर्माना लग सकता है और डेटा ट्रांसफर रोक भी ऑप्शनल है।

शिकायतें किस देशों में दर्ज की गई हैं?

Austria, Belgium, Greece, Italy और Netherlands में GDPR उल्लंघन को लेकर मामलों की शुरुआत हुई है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: EU, European Union, NOYB, none of your business, TikTok, WeChat, AliExpress
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Dyson Deal Days: 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट पर मिल रहे Dyson के एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco F8 सीरीज की पहली झलक, धांसू फीचर्स के साथ दिसंबर में होगी लॉन्च!
  2. Apple के चीफ की पोजिशन से जल्द हट सकते हैं Tim Cook, कंपनी कर रही नए CEO की तलाश
  3. Dyson Deal Days: 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट पर मिल रहे Dyson के एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर!
  4. 40 इंच बड़ा TV Rs 13 हजार से भी सस्ता! Amazon पर नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर, जानें डिटेल
  5. 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 16GB रैम, 100W चार्जिंग वाला OnePlus फ्लैगशिप फोन!
  6. 20 हजार mAh का पावर बैंक Baseus ने किया लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  7. स्लो हो गया स्मार्टफोन? इन स्टेप्स से मिनटों में होगा फास्ट
  8. स्लो लैपटॉप हो जाएगा सुपरफास्ट! अपनाएं ये आसान स्टेप्स
  9. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
  10. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.